बारिश में भी दूसरे दिन धरने पर डटे रहे पेंडू मजदूर यूनियन के सदस्य

टोडर मल्ल में पंचायती जमीन को लेकर बारिश में भी ग्रामीण मजदूर यूनियन के सदस्य दूसरे दिन धरने पर डटे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 04:11 PM (IST)
बारिश में भी दूसरे दिन धरने पर डटे रहे पेंडू मजदूर यूनियन के सदस्य
बारिश में भी दूसरे दिन धरने पर डटे रहे पेंडू मजदूर यूनियन के सदस्य

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : टोडर मल्ल में पंचायती जमीन को लेकर बारिश में भी ग्रामीण मजदूर यूनियन के सदस्य दूसरे दिन धरने पर डटे रहे। यूनियन के जिला प्रधान राज कुमार पिडोरी ने कहा कि कानूनी तौर पर पंचायत जमीन का तीसरा हिस्सा कम बोली पर गांव के मजदूर को मिलता है। लोगों ने यह हिस्सा संयुक्त तौर पर लेने का फैसला किया था, मगर एक परिवार ने पंचायत के साथ मिलकर अकेले जमीन ले ली। इस बोली को रद करवाने के लिए बीडीपीओ कार्यालय में धरना भी लगाया गया था। इसके बाद यह बोली को रद करवाया गया। बोली को रद करवाने के लिए बनती 25 फीसद रकम भी जमा करवाई गई। उन्होंने मांग की है कि इस हिस्से की बोली फिर से करवाई जाए। इस मौके पर जिला नेता प्रेम लाल खोजेपुर, गुरदियाल सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी