घरों में छापे मार पकड़ी अवैध शराब

जिला पुलिस बटाला ने विभिन्न क्षेत्रों से दो व्यक्तियों से 18 बोतल अवैध शराब बरामद की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:09 PM (IST)
घरों में छापे मार पकड़ी अवैध शराब
घरों में छापे मार पकड़ी अवैध शराब

टीम जागरण, बटाला, दीनानगर, काहनूवान, गुरदासपुर, : जिला पुलिस बटाला ने विभिन्न क्षेत्रों से दो व्यक्तियों से 18 बोतल अवैध शराब बरामद की। आरोपियों की पहचान लखविदर सिंह व पलविदर सिंह वासी दमोदर के तौर पर हुई है। इन्होंने घर में शराब रखी थी। पुलिस पहुंची तो फरार हो गए। उधर, थाना दीनानगर की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। आरोपित फरार हो गए। एएसआइ पाल सिंह ने बताया कि संजय कुमार निवासी पुरानी आबादी अवांखा के घर रेड किया गया। वहां से 14 लीटर शराब बरामद की गई। एएसआइ बलदेव सिंह ने सुरजीत कुमार निवासी पनियाड़ के घर रेड किया तो साढ़े 28 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसी तरह एएसआइ सरवन सिंह ने सीत पत्नी हेम राज निवासी छोटा साहोवाल के घर रेड किया तो साढ़े 10 लीटर शराब मिली।

उधर, थाना पुराणाशाला की पुलिस ने अवैध शराब समेत महिला को काबू किया। एएसआइ मोहन सिंह ने बताया कि गांव चैचियां छोड़िया से वीना को छह लीटर शराब समेत काबू किया गया। इसी तरह थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है। आरोपित फरार हो गया।

उधर, गुरदासपुर के थाना सिटी की पुलिस ने रानी के घर रेड कर उसे साढ़े सात लीटर अवैध शराब समेत काबू किया। उधर, थाना तिब्बड़ की पुलिस ने अवैध शराब समेत एक महिला को काबू किया है। जबकि दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा। एएसआइ हरजीत सिंह ने बताया कि राम उर्फ राजू पुत्र धर्म चंद निवासी गांव गोहत पोखर के घर रेड किया गया। मौके से चालू भट्ठी, 15 किलो लाहन व 3750 एमएल शराब बरामद की गई। इसी तरह एएसआइ हरजीत सिंह ने सरबजीत निवासी गांव माड़े के घर रेड किया गया तो महिला को साढ़े सात लीटर शराब समेत काबू किया गया।

chat bot
आपका साथी