कोरोना से किसी की मौत होने पर राजिदर कुमार करेंगे अंतिम संस्कार

कोरोना के कारण जिन लोगों की मौत हो रही है उन्हें लोग घृणा की नजर से देखते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:00 AM (IST)
कोरोना से किसी की मौत होने पर राजिदर कुमार करेंगे अंतिम संस्कार
कोरोना से किसी की मौत होने पर राजिदर कुमार करेंगे अंतिम संस्कार

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

कोरोना के कारण जिन लोगों की मौत हो रही है उन्हें लोग घृणा की नजर से देखते हैं। यहां तक कि रिश्तेदार, सगे-संबंधी भी अंतिम संस्कार के मौके पर वहां नहीं जाते। इसका मुख्य कारण राज्य सरकार की ओर से अंतिम संस्कार को लेकर कई प्रकार के दिशा-निर्देश देना भी है। इन सबके बीच प्रसिद्ध समाज सेवक राजिंदर कुमार ने कोरोना से मरे लोगों का अंतिम संस्कार विधि विधान से करने की बात कही है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन के पास कोई लावारिस लाश भी आती है तो उनसे संपर्क साधा जाए। वे अंतिम संस्कार करेंगे।

गौर हो कि राजिंदर कुमार ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने राजनीति में पैर रखने के साथ-साथ लोगों के निजी काम करने को भी तवज्जो दी है। यहां तक कि शहर में अगर किसी की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार के मौके पर पूरे विधि विधान से वह वहां पर पहुंचकर परिजनों को हिदू रीति रिवाज के मुताबिक जानकारी भी देते हैं। 200 लावारिस लाशों का करवा चुके अंतिम संस्कार

राजिंदर कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र लोगों की सेवा में ही समर्पित की है। अब तक 200 लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार करवाए हैं। कोरोना वायरस के दौरान लोग एक दूसरे से घृणा करते हैं। रिश्तेदार भी कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों के घर तक नहीं जाते। लेकिन वे अपने जीवन की परवाह नहीं करते और मृत्यु के द्वार में गए व्यक्ति के अंतिम मोक्ष के लिए वे जी जान से काम करते हैं। सिविल अस्पताल में लिखवाया अपना मोबाइल नंबर

राजिंदर कुमार ने बताया कि नगर कौंसिल के प्रधान बलजीत सिंह पाहड़ा को मिलकर उन्होंने नगर कौंसिल में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवा दिया है। अगर शहर में कहीं लावारिस लाश मिलती है तो उसके अंतिम संस्कार के लिए उनको बुलाया जाए। उन्होंने सिविल अस्पताल प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा है कि जिले भर में भी अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है तो तुरंत उनके फोन नंबर 7508479166 पर संपर्क करें।

chat bot
आपका साथी