29 गांवों में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सौ फीदस टीकाकरण

जिले के 29 गांवों में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सौ फीसद कोरोना रोधी टीकाकरण हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:00 AM (IST)
29 गांवों में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सौ फीदस टीकाकरण
29 गांवों में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सौ फीदस टीकाकरण

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले के 29 गांवों में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का सौ फीसद कोरोना रोधी टीकाकरण हो गया है। डीसी मोहम्मद इशफाक ने अन्य गांवों को भी इन 29 गांवों से सीख लेने की सलाह दी है। हालांकि जिले में 12 सौ के करीब गांव हैं। यानि बड़ी संख्या में गांव हैं, जहां अभी टीकाकरण नाममात्र ही हुआ है। रविवार को डीसी ने दो गांवों का दौरा कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक भी किया।

गौरतलब है कि जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर ग्रामीण एरिया में भ्रम फैला हुआ है। इस कारण टीकाकरण कम मात्रा में हो रहा है। इसी बीच जिले के 29 गांव अमरगढ़, पनियाड़, बालम, बसती बाजीगर, दादूवाल, औजला,शाहपुर, बोपाराय, छीकरी, नानोहारनी, पन्नवां, पकीवां, लोपा, कमालपुर जट्टां,भोपर सैदां, सुक्खा राजू, दीदोवाल, गादियां, किला नत्थु सिंह, कोट मान साहिब, मल्लूआं, अल्लर पिडी, मंज, मोजोवाल, तीरा, लक्खन खुर्दन, उग्रेवाल, मलकपुर व मंगियां में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों की सौ फीसद वैक्सीनेशन हो गई है। डीसी मोहम्मद इशफाक ने इन गांवों के 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को भी सौ फीसद वैक्सीनेशन जल्द करवाने की सलाह दी। सेहत टीमें घर-घर जाकर कर रही वैक्सीनेशन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा.अरविद मनचंदा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सेहत टीमें घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवा लेंगे, वे कोरोना की तीसरी लहर से बच सकते हैं। आखिरकार जागरूक होने लगे लोग

ग्रामीण क्षेत्रों में सेहत विभाग व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यही कारण है कि कई गांवों में लोग प्रशासन व सेहत विभाग का सहयोग करते हुए वैक्सीन लगवा रहे हैं। यह सही भी है, अगर लोग जागरूक होंगे तो कोरोना को खत्म किया जा सकता है। जिन गांवों में कम वैक्सीनेशन हुई, वहां वे कर रहे जागरूक : डीसी

डीसी मोहम्मद इशफाक का कहना है कि जिले के अन्य गांवों को भी सौ फीसद वैक्सीनेशन करवाने वाले गांवों से सीख लेकर जल्द वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए। जिन गांवों में लोगों द्वारा वैक्सीन कम लगवाई जा रहै, उन गांवों में वे खुद दौरा करके गांव वासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। कोविड महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी