सूर्यदेव उगल रहे आग,गुरदासपुर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस

दोपहर से शाम के मध्य आसमान सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। हालांकि तेज तपिश का दौर सुबह से ही शुरू हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:41 PM (IST)
सूर्यदेव उगल रहे आग,गुरदासपुर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस
सूर्यदेव उगल रहे आग,गुरदासपुर का पारा 41 डिग्री सेल्सियस

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

दोपहर से शाम के मध्य आसमान सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। हालांकि तेज तपिश का दौर सुबह से ही शुरू हो जाता है। लेकिन दोपहर के समय तापमान 40 डिग्री पार कर जाता है। इससे जनजीवन व्याकुल हो जाता है। सड़कों पर भी नामात्र लोग ही दिखाई देते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से 10-12 किलोमीटर का सफर तय करके शहर आने वाले लोगों पर गर्म हवा के थपेड़ों से तन झुलसने लगता है। सूर्यदेव के प्रकट होते ही तापमान बढऩे का सिलसिला शुरू हो जाता है। इससे सुबह पारा न्यूनतम 28.8 तो दोपहर में अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता है। तेज तपिश भरी हवा बहने से दोपहर से शाम के मध्य अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहते है। जिससे बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल कम ही नजर आती है। वहीं बुधवार को गुरदासपुर में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को सुबह नौ बजे से ही गर्म हवा का दौर शुरू हो गया, जो दोपहर से तीन बजे तक भीषण तपिश के रूप में कायम रहा।

कोरोना महामारी के कारण लगातार दो महीने जिले में क‌र्फ्यू लगा रहा। इस कारण सभी लोगों के कारोबार भी बंद हो गए थे और लोग अपने घरों में दुबक गए। और बढ़ सकता है पारा

गुरदासपुर में आने वाले तीन दिनों में पारा तीन से चार डिग्री बढ़ सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तेज हवाएं और बारिश के आसार बताए गए हैं। वहीं रविवार को भी सुबह से दोपहर तक मौसम ठंडा रहने का अनुमान है। जबकि बाद में फिर से गर्मी का प्रकोप तूल पकड़ लेगा। हालांकि पिछले 42 डिग्री पारा जून महीने में जाकर हुआ था। लेकिन इस बार मई में ही इतना तापमान बढऩे से लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। राज्य में दी गई है लू की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से राज्य में लू की चेतावनी दे रखी है। इस दौरान प्रचंड गर्मी बताई गई है। हालांकि पहले लोग केवल मुंह पर मास्क पहनकर निकल रहे थे। अब गर्मी बढऩे से ज्यादातर लोग अपनी निजी गाड़ियों से ही शहर में पहुंच रहे हैं। जो लोग शहर में दो पहिया वाहन या फिर पैदल आ रहे हैं वे भी खास कर महिलाएं अपने शरीर को पूरी तरह से कपड़े से ढक कर निकल रही हैं। लू लगने का इन लोगों को रहता है अधिक खतरा

डॉ. मनजिदर सिंह बब्बर के अनुसार यूं तो बेहद गर्म वातावरण में लगातार मेहनत का काम करते हुए किसी को भी लू लग सकती है। लेकिन तेज गर्मी में लू लगने का सबसे ज्यादा खतरा इन लोगों को रहता है --

-- बहुत छोटी उम्र वाले बच्चों और बूढ़ों को - इनमें तापमान नियंत्रण का शारीरिक सिस्टम कमजोर होता है। बुढ़ापे में सारे अंग ही उस क्षमता के साथ काम नहीं कर पाते । लू को बर्दाश्त करने की इनकी क्षमता भी बहुत कम होती है । इसीलिए लू लगने पर ये लोग बड़ी जल्दी गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं।

ऐसे करें लू से बचाव

लू लगने पर पीड़ित को छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लिटाएं एवं हवा करें। प्याज का रस एवं जौ का आटा शरीर पर मलें। पानी की शरीर पर पट्टी करें। लू से बचाव के लिए सफेद व हल्के रंग के कपड़े पहनें। भोजन करके और पानी पीकर बाहर निकलें। धूप में गमछा और तौलिया से सिर ढककर निकलें।

chat bot
आपका साथी