कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्ष भिड़े

बुधवार की शाम शहर के परशुराम चौक में गाड़ी के आगे बाइक सवार की टक्कर होने से दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 09:40 PM (IST)
कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्ष भिड़े
कार और बाइक की टक्कर के बाद दोनों पक्ष भिड़े

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : बुधवार की शाम शहर के परशुराम चौक में गाड़ी के आगे बाइक सवार की टक्कर होने से दो गुटों में जमकर हाथापाई हुई। घटना सीसीटीवी में कैद है। मौके पर पहुंचे पीसीआर के पुलिस कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात लगातार बिगड़ती गई और मामला हाथापाई तक उतर आया। दोनों पक्षों की ओर से पहुंचे गुंडों ने एक दूसरे के साथ सरेआम चौक में हाथापाई शुरू कर दी जबकि पीसीआर पुलिस कर्मचारी बार-बार कंट्रोल रूम पर इस मामले की सूचना देते रहे। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना के आधा घंटा बाद थाना प्रभारी जबरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक पक्ष के युवकों को हिरासत में लिया जबकि दूसरे पक्ष के लोग घटनास्थल से फरार हो गए। बता दें कि एक युवक अपने माता-पिता के साथ बाइक पर चौक से निकलकर श्री हरगोविदपुर की साइड को जाने लगा तो चौक में दूसरी तरफ से आ रही काले रंग की अल्टो गाड़ी के साथ उनकी टक्कर हो गई। इसके बाद बाइक पर बैठे युवक ने कार में बैठे युवक पर हमला कर दिया। इससे मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई होने लगी। थाना प्रभारी जबरजीत सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवकों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद उन्हें थाने से वापस भेज दिया। बता दें कि एक घंटे चले इस तमाशे के कारण परशुराम चौक जाम रहा। इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी