शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिवारों का सम्मान

बीएसएफ की दस बटालियन के मुख्यालय शिकार माछिया में बीएसएफ की 57वीं वर्षगाठ मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:50 PM (IST)
शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिवारों का सम्मान
शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिवारों का सम्मान

संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक : बीएसएफ की दस बटालियन के मुख्यालय शिकार माछिया में बीएसएफ की 57वीं वर्षगाठ मनाई गई। बटालियन के कमांडेंट कुलवंत कुमार ने ज्योति प्रज्जवलित करके रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने देशभक्ति के गीत, कोरियोग्राफी, स्किटें व विभिन्न राज्यों से संबंधित लोक नाच व गीत पेश किए।

समागम में देश की रक्षा के लिए शहीद हुए शहीदों के परिवारों व बीएसएफ में तैनात रहे जवानों ने भी ब़ड़े स्तर पर शिरकत की। कमांडेंट कुलवंत कुमार ने बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने देश की रक्षा के लिए तनदेही से ड्यूटी करने के साथ साथ देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों का मान सम्मान बहाल रखने के लिए उनके परिवारों की सुध लेनी बहुत जरूरी है। कमांडेंट कुलवंत कुमार, टूआइसी कुलदीप राजू, डिप्टी कमांडेंट राम सिंह यादव, गौरी शंकर भारद्वाज ने शहीद इंस्पेक्टर दलबीर सिंह की पत्नी दविदर कौर घुमाण, राष्ट्रीय शहीद कौंसलर संतोख सिंह की पत्नी हरजिदर कौर गांव भुल्लर, शहीद कुलविदर सिंह की पत्नी रतिदर कौर, शहीद जोगिदर सिंह की पत्नी लखबीर कौर व बेटे अमृतपाल सिंह वासी लोपा, शहीद प्रितपाल सिंह की माता सुरिदर कौर गांव भूरिया छैणियां, शहीद नायक पलविदर सिंह की पत्नी गुरदीप कौर फतेहगढ़ चूड़ियां, शहीद हवलदार जगदीश सिंह की पत्नी सुखवंत कौर के बेटे कुलबीर सिंह डेरा बाबा नानक के अलावा सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर लखविदर सिंह, बुआ सिंह, कृपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, रुलिया राम, बलबीर सिंह, भजन सिंह, गुरमेज सिंह, संतोख सिंह, अमरीक सिंह, दविदर सिंह आदि का सम्मान करते हुए उनको सम्मान चिन्ह भेंट किए गए।

chat bot
आपका साथी