बुलंद हौसले से कोरोना को हराया

सेहत विभाग में सेवाएं निभाते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर डॉ. दलीप राज कोरोना की चपेट में आ गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 05:11 AM (IST)
बुलंद हौसले से कोरोना को हराया
बुलंद हौसले से कोरोना को हराया

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : सेहत विभाग में सेवाएं निभाते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर डॉ. दलीप राज कोरोना की चपेट में आ गए थे। उन्होंने बुलंद हौसले और सेहत की हिदायतों का पालन कर खुद को इस भयानक महामारी के संक्रमण के मुक्ति पाई। अब डॉ. दलीप राज फिर से ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं।

सीएचसी काहनूवान के एसएमओ डॉ. इकबाल सिंह मुल्तानी व स्टाफ सदस्यों ने विशेष तौर पर उनको सम्मानित किया। डॉ. मुल्तानी ने बताया कि उनका सारा स्टाफ कोरोना महामारी के दौरान पूरी इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी पर डटा हुआ है। इसके चलते उनके कुछ मुलाजिम खुद इस भयानक बीमारी की चपेट में आ गए। इसी बीच उनके अस्पताल में बतौर हेल्थ इंस्पेक्टर तैनात डॉ. दलीप राज भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उन्होंने अब तंदरुस्त होकर फिर से ड्यूटी ज्वाइंन कर ली है। उन्होंने बताया कि स्टाफ का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। इस मौके पर डॉ. अमनदीप सिंह, मेडिकल अफसर डॉ .जगजीत सिंह, डॉ. पूर्णिमा व समूह पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी