गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने 11वीं बार चैंपियन बनकर रचा इतिहास

शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर के खिलाड़ियों ने 42 पंजाब स्टेट सब जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप लुधियाना में लड़कों के वर्ग में ओवरआल चैंपियन बनकर पिछले दस वर्षो का अपनी जीत का रिकार्ड कायम रखा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:22 PM (IST)
गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने 11वीं बार चैंपियन बनकर रचा इतिहास
गुरदासपुर के खिलाड़ियों ने 11वीं बार चैंपियन बनकर रचा इतिहास

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर के खिलाड़ियों ने 42 पंजाब स्टेट सब जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप लुधियाना में लड़कों के वर्ग में ओवरआल चैंपियन बनकर पिछले दस वर्षो का अपनी जीत का रिकार्ड कायम रखा है। गुरदासपुर के जूडो खिलाड़ियों ने लड़कों के वर्ग में पांच स्वर्ण, पांच रजत और 14 कांस्य पदक जीते। सब जूनियर वर्ग में दूसरा और कैडेट वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।

शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिग सेंटर में ट्राफी जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत वीरों की तरह किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सुखचैन सिंह वडाला बांगर जिला खेल अधिकारी गुरदासपुर, अमरजीत शास्त्री जूडो कोच, सतीश कुमार जूडो कोच ने कहा कि गुरदासपुर के जूडो खिलाड़ियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करवाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही जूडो फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। जिला खेल अधिकारी सुखचैन सिंह वडाला बांगड़ ने कहा कि 25 जूडो खिलाड़ियों को प्रतिदिन जलपान कराया जा रहा है। ओलिंपियन परगट सिंह खेल मंत्री पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट ला रहे हैं। अमरजीत शास्त्री ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिए चुने गए पांच जूडो खिलाड़ियों को 28 अक्टूबर को जूडो के जनक डा. जकारो कानो के जन्म दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर रवि कुमार जूडो कोच ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में वासुदेव ने स्वर्ण पदक, रघु मेहरा ने रजत पदक और अमनदीप सिंह, हरगुन सिंह, भवनीत, वंश, ओम प्रकाश, दिलजान, गुरविदर सिंह, कृष्णा ने कांस्य पदक जीता है। इसी तरह अंडर 17 कैडेट ग्रुप में सागर शर्मा, चिराग शर्मा, महेश इंदर सैनी, राकेश गिल ने स्वर्ण पदक, रजनीश कुमार, प्रिस कुमार, करण कुमार ने रजत और जसविदर सिंह, अभिषेक कुमार, सीवान ने कांस्य पदक जीता। जूडो कोच रवि कुमार, दिनेश कुमार बटाला, अतुल कुमार बटाला, गुरप्रीत कौर, इंस्पेक्टर कपिल कौशल, इंस्पेक्टर राज कुमार, इंस्पेक्टर जोतिदरपाल सिंह घुम्मण, प्रिसिपल चरणबीर सिंह, मैडम बलविदर कौर ने खिलाड़ियों को और मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की कामना की।

chat bot
आपका साथी