सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध पार्गिग, घंटों जाम से लोग परेशान

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वाहनों की अवैध पार्किग से कई घंटों तक यातायात जाम लग जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:40 PM (IST)
सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध पार्गिग, घंटों जाम से लोग परेशान
सड़कों पर भारी वाहनों की अवैध पार्गिग, घंटों जाम से लोग परेशान

संजय तिवारी, बटाला

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी वाहनों की अवैध पार्किग से कई घंटों तक यातायात जाम लग जाता है। इन भारी वाहनों से शहर के कई क्षेत्रों की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। इससे राहगीरों व इलाका निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डिलक्स पुली फैजपुरा रोड, अमृतसर रोड, गुरदासपुर रोड पर यह समस्या अधिक है। गौरतलब है कि ये सड़कें विभिन्न गांवों को बटाला शहर के साथ जोड़ती हैं। खस्ताहाल हो चुकी इन सड़कों पर लोग रोज गिरकर घायल होते हैं।

ये सभी सड़कें जीटी रोड के साथ लगती हैं। फैजपुरा रोड को फिर से बनाया गया है, लेकिन भारी वाहनों के कारण यह फिर टूट रही है। नगर निगम व ट्रैफिक इंचार्ज को कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी अधिकारियों ने इस समस्या का हल नहीं निकाला। इस सड़क पर भारी वाहनों की 24 घंटे अवैध पार्किग होती है। सड़क के किनारे लगे बिजली के कई पोल भी इन वाहनों की टक्कर से टूट चुके हैं। बटाला शहर में भारी वाहनों के आने पर रोक है। देर रात दस बजे के बाद भारी वाहन शहर के अंदर से गुजर सकते हैं, लेकिन भारी वाहनों को प्रशासन द्वारा शहर में आने से नहीं रोका जाता है। इस कारण कई हादसा इन वाहनों के कारण होता है। पुलिस प्रशासन पर भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना एक प्रश्न चिन्ह है। इन सड़कों पर अधिक समस्या

डेरा रोड, गांधी चौक, अलीवाल रोड, गुरदासपुर रोड, डिलक्स पुली फैजपुरा रोड, जालंधर रोड, काहनूवान रोड पर अधिक समस्या है। हालांकि शहर के कुछ और इलाकों में भी भारी वाहन खड़े रहते हैं, जिससे जाम लगता है। नई सड़क को भी तोड़ रहे भारी वाहन

राहगीरों का कहना है कि करीब 15 सालों से फैजपुरा रोड टूटी थी। इस पर हजारों लोग घायल हो चुके हैं। अब फैजपुरा रोड को नया बनाया गया है, लेकिन भारी वाहनों की अवैध पार्किग बंद नहीं हुई है। इससे नई बनी सड़क की हालत फिर खस्ता होने लगी है। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों व राजनेताओं को इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया। अवैध पार्किग करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी गुरदीप सिंह ने कहा कि भारी वाहनों की अवैध पार्किग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वाहनों का चालान किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के किसी भी क्षेत्र में भारी वाहन चालक अवैध पार्किग न करें।

chat bot
आपका साथी