बटाला में सीवरेज हुआ ब्लाक, हर क्षेत्र में जलभराव

कई दिनों से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे शहरवासियों को बुधवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश से राहत की सांस मिली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:16 PM (IST)
बटाला में सीवरेज हुआ ब्लाक, हर क्षेत्र में जलभराव
बटाला में सीवरेज हुआ ब्लाक, हर क्षेत्र में जलभराव

जागरण टीम, बटाला : कई दिनों से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे शहरवासियों को बुधवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश से राहत की सांस मिली। लगातार कई घंटे चली इस बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल गए, वहीं सड़कों पर जलभराव और सीवरेज की ब्लाकेज के कारण कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। अधिकतर जगहों पर दो पहिया वाहन अधिक पानी होने की वजह से बंद होते नजर आए।

लगातार कुछ घंटों तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर के हर हिस्से में जलभराव होने से नगर निगम द्वारा विकास के किए गए कार्यो की पोल खुलती नजर आई। लोहा मंडी, लक्कड़ मंडी, सिटी रोड, सिनेमा रोड, समाधि रोड, चक्करी बाजार, नेहरू गेट तथा सर्कुलर रोड पर वाहनों के चलने के दौरान पानी दुकानों के अंदर घुसता नजर आया। दुकानदार अपना सामान उठाकर सुरक्षित स्थानों पर रखते नजर आए। इसी बीच निर्माणाधीन सीवरेज ढलने वाली सड़कें दलदल में तब्दील हो गई। विद्यार्थियों और अध्यापकों को हुई ज्यादा दिक्कत

छह महीने बाद खुले विद्यालयों की छुट्टी के दौरान हुई मूसलाधार बारिश में अधिकतर स्कूलों के अध्यापक तथा विद्यार्थी घिरे नजर आए। वहीं युवा छात्र- छात्राओं ने इस बारिश का लुफ्त उठाया। अध्यापकों तथा विभिन्न बाजारों में फंसे पैदल चलने वाले राहगीरों तथा ग्राहकों को रिक्शा चालकों को मुंह मांगा दाम देकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

chat bot
आपका साथी