गांव मान कौर सिंह में चल रहा अवैध शराब का कारोबार

भले ही एक्साइज व पुलिस विभाग मिलकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर मामले दर्ज कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:28 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:28 AM (IST)
गांव मान कौर सिंह में चल रहा अवैध शराब का कारोबार
गांव मान कौर सिंह में चल रहा अवैध शराब का कारोबार

बाल कृष्ण कालिया गुरदासपुर : भले ही एक्साइज व पुलिस विभाग मिलकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर मामले दर्ज कर रहे हैं, इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामलों की अगर बात करें तो गुरदासपुर सिटी में ही गांव मान कौर सिंह मे अवैध शराब के तस्कर सरगर्म हैं। हालांकि जो लोग अवैध शराब का कारोबार करते हैं उन लोगों की लिस्ट बनाकर पुलिस व एक्साइज विभाग के अधिकारियों को शराब का ठेका चलाने वाले ठेकेदारों ने सौंप दी है। इसके बावजूद भी ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई ना होने के चलते उनके हौसले बुलंद हैं।

बता दें कि एक तरफ राज्य सरकार का एक्साइज विभाग शराब ठेकेदारों से लाखों रुपये एक्साइज ड्यूटी वसूल रहा है, इसके चलते जिस इलाके में अवैध शराब का कारोबार चलता है। उस इलाके में कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी एक्साइज विभाग व संबंधित इलाके के थाना प्रभारी की होती है। शराब के नाम से बदनाम गांव मान कौर सिंह शहर के 29 वार्ड में से एक है। जहां पर अवैध शराब के कारोबार के कारण छोटे बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है और तो और गुरदासपुर शहर के कई इलाकों के लोग भी इस गांव में जाकर सस्ती शराब होने के चक्कर में यहां से शराब खरीदते हैं। एक साल में दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

शराब के कारोबार को लेकर यह गांव इस कदर बदनाम है कि यहां पर पुलिस विभाग की टीम जब कार्रवाई करती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाता है। वर्ष 2020 में इस गांव में एक साल के अंदर दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अवैध शराब का कारोबार करने के जुर्म में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बावजूद इसके लोग अवैध शराब के कारोबार से तौबा नहीं कर रहे हैं। सरकारी रेवेन्यू से छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं

अवैध शराब का कारोबार करने वाले तस्कर शराब बेचने के साथ-साथ पंजाब सरकार के सरकारी रेवेन्यू को भी चूना लगाते हैं। दरअसल पंजाब सरकार की तरफ से जिन लोगों को शराब के ठेके अलाट किए जाते हैं यह लोग सरकार को पूरी फीस अदा करते हैं। इसके चलते यह लोग अपना ठेका चलाते हैं लेकिन अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग ना तो कोई फीस देते हैं, और ना ही एक्साइज विभाग इनके खिलाफ मामला दर्ज करता है। इसी वजह से कमजोर कानून होने के कारण शराब तस्कर जल्द पुलिस व एक्साइज विभाग की इस कार्रवाई से बच निकलते हैं। रोजाना 50 हजार का कारोबार

इस इलाके में शराब का सर्कल चलाने वाले ठेकेदार चरणजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने पुलिस व एक्साइज विभाग को शराब तस्करों की लिस्ट बनाकर सौंपी थी जिनमें उन्होंने कुछ लोगों के नाम दिए थे जो अवैध शराब का कारोबार करते हैं। विभाग ने उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई भी की लेकिन उसके बाद भी यह लोग अगर आप का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि इस गांव में अवैध शराब के कारोबार की वजह से उन्हें रोजाना 50 हजार रुपये का नुकसान होता है। हालांकि कई बार पुलिस व एक्साइज विभाग ने कार्रवाई भी की है, लेकिन यह लोग दोबारा से अपना कारोबार शुरू कर देते हैं। तस्करों के साथ ठेकेदारों के कारिदों की मिलीभगत

जिस गांव में अवैध शराब का कारोबार चलता है। इस गांव के लोग शराब ठेकेदारों की ओर से ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए रखे गए करिदे भी कुछ पैसों के लालच में आकर उनके आगे बिक जाते हैं। यह लोग पुलिस और एक्साइज विभाग की रेट से पहले ही तस्करों को अलर्ट कर देते हैं जिसका खामियाजा शराब के ठेकेदारों को उठाना पड़ता है। यह है बड़े कारण

-गांव में शराब तस्करों का बड़ा नेटवर्क, एक दूसरे को फोन पर कर देते हैं सूचित

-सीआइए स्टाफ थाना सिटी एक्साइज विभाग अगर मिलकर कार्रवाई करें तो अवैध शराब का कारोबार करने वालो के हाथ पांव फूल सकते हैं।

-सरकारी रेवेन्यू को नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज हो

-गांव की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पुलिस व एक्साइज विभाग को बड़े स्तर की यह कार्रवाई करनी चाहिए

-तस्करों के साथ मिले ठेकेदारों के करिदे -----------------

अब सरकार ने एक अप्रैल 2021 से 61-1 1914 कानून संशोधित किया है। जिसमें अगर कोई व्यक्ति अवैध शराब पीकर मरता है तो तस्कर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो सकता है साथ में उसे उम्र कैद की सजा के साथ-साथ 20 लाख रुपये तक जुर्माना किया जा सकता है।

-राजेंद्र तंवर, ईटीओ, एक्साइज विभाग। ----------------

इस मामले को लेकर डीएसपी सिटी व सीआइए स्टाफ प्रभारी की ड्यूटी लगाएंगे। इस इलाके को अवैध शराब के कारोबार से मुक्त किया जाएगा जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।

-हरविदर संधू, एसपी डिटेक्टिव, गुरदासपुर।

chat bot
आपका साथी