पटवारखाने व तहसील कांप्लेक्स के सामने लगे गंदगी के ढेर

ऐतिहासिक कस्बे के हकीमपुर रोड पर पटवारखाना व तहसील कांप्लेक्स के पास गुजरते रोड के किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 04:26 PM (IST)
पटवारखाने व तहसील कांप्लेक्स के सामने लगे गंदगी के ढेर
पटवारखाने व तहसील कांप्लेक्स के सामने लगे गंदगी के ढेर

संवाद सहयोगी, कलानौर : ऐतिहासिक कस्बे के हकीमपुर रोड पर पटवारखाना व तहसील कांप्लेक्स के पास गुजरते रोड के किनारों पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इससे दुकानदार व राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदार रमन सोही, राज कुमार, नरिदर विज्ज, दलीप सिंह व गिन्नी महाजन ने पटवारखाने के बाहर लगे कूड़े के ढेरों को दिखाते हुए बताया कि इससे दुकानदारों व राहगीरों को बदबू से बेहाल होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस गंदगी से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। पटवारखाना व तहसील कांप्लेक्स में सरकारी कर्मचारियों के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों के सैकड़ों लोग जहां पर आते हैं, मगर सड़क किनारे लगे गंदगी के ढेरों से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस समय स्वच्छ भारत मुहिम के तहत सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों की सफाई की जा रही है। वहीं पटवारखाने व सब तहसील के समक्ष लगी गंदगी ने इस मुहिम की फूंक निकाल कर रख दी है। उन्होंने डीसी गुरदासपुर से मांग की कि इस मार्ग पर लगी गंदगी को तुरंत उठाया जाए।

chat bot
आपका साथी