कोरोना के खिलाफ सेहत विभाग की टीम ने किया जागरूक

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए यहां सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाए उसके साथ ही कोरोना टेस्ट भी जरूर करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:00 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ सेहत विभाग की टीम ने किया जागरूक
कोरोना के खिलाफ सेहत विभाग की टीम ने किया जागरूक

संवाद सहयोगी, कलानौर : कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए यहां सावधानियों का सख्ती से पालन किया जाए, उसके साथ ही कोरोना टेस्ट भी जरूर करवाएं। एसएमओ डा. लखविदर सिंह अठवाल ने बताया कि डीसी मोहम्मद इशफाक के दिशा निर्देशों पर गांवों में लोगों को कोरोना बीमारी के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से लोगों को कोरोना टेस्टिग करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

डा.अठवाल ने बताया कि गांव अल्लड़पिडी व किसान संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक करके उनको जागरूक किया गया है कि कोविड बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए टेस्टिग जरूर करवाएं। इसके चलते गांव वासियों ने सेहत विभाग की टीम का साथ दिया और 57 सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि देखने में आया है कि कोविड बीमारी की दूसरी लहर का गांवों में प्रकोप बढ़ रहा है, इसलिए गांव वासियों को और अधिक जागरूक होने की जरूरत है। लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए और कोरोना बीमारी के लक्षण होने पर तुरंत टेस्ट करवाएं।

chat bot
आपका साथी