सेहत विभाग ने लगाए हर्बल के पौधे

शुक्रवार को कम्यूनिटी सेहत केंद्र कलानौर में सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के दिशा-निर्देशों के तहत एसएमओ डॉ. लखविदर सिंह अठवाल की देखरेख में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:44 PM (IST)
सेहत विभाग ने लगाए हर्बल के पौधे
सेहत विभाग ने लगाए हर्बल के पौधे

संवाद सहयोगी, कलानौर : शुक्रवार को कम्यूनिटी सेहत केंद्र कलानौर में सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के दिशा-निर्देशों के तहत एसएमओ डॉ. लखविदर सिंह अठवाल की देखरेख में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस दौरान एसएमओ अठवाल ने अस्पताल के हर्बल गार्डन में हर्बल के पौधे लगाए गए।

अठवाल ने बताया कि मानव, पशु, पंछी व सांस लेने वाले प्राणियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण अति जरूरी है। पौधों द्वारा बिखेरी गई आक्सीजन से ही लोग सांस ले रहे हैं। सभी का क‌र्त्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को शुद्ध रखें और आलोप हो रही पौधों की किस्मों को बचाने में अपना योगदान डालें। इस मौके पर समाज सेवक गुरशरणजीत सिंह व रोहित भारद्वाज भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी