डेंगू से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक

सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी के दिशा निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. जगजीत सिंह की अध्यक्षता में कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर काहनूवान में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 03:32 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 03:32 PM (IST)
डेंगू से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक
डेंगू से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, काहनूवान : सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी के दिशा निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. जगजीत सिंह की अध्यक्षता में कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर काहनूवान में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। डेंगू दिवस पर डा.जगजीत सिंह ने विभिन्नि गांवों से आए लोगों को डेंगू बुखार व मलेरिया बुखार के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। डेंगू मच्छर के काटने पर तेज बुखार, मांस पेशियों में दर्द, मन कच्चा होना, उल्टियों का आना, चमड़ी पर दाने व हालत खराब होने पर नाक मुंह व मसूड़ों से खून निकला आदि लक्षण होते हैं। इस मौके पर परमजीत सिंह, जोगा सिंह, लखबीर सिंह, दलीप राज, महिदरपाल, रणजीत सिंह, रछपाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी