नामजद डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

भैणी मियां खां की सीएचसी में तैनात सरकारी डॉक्टरों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार के बाद पुलिस ने दो डॉक्टरों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:48 PM (IST)
नामजद डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
नामजद डॉक्टरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, काहनूवान : भैणी मियां खां की सीएचसी में तैनात सरकारी डॉक्टरों द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार के बाद पुलिस ने दो डॉक्टरों समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मगर अब सेहत विभाग के कर्मचारी इस बात पर अड़ गए हैं कि नामजद किए डाक्टरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। सेहत विभाग के कर्मचारियों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान पैरा मेडिकल यूनियन, फार्मासिस्ट यूनियन व आशा वर्कर यूनियन के वक्ताओं ने कहा कि उनका रोष प्रदर्शन आरोपित डक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी तक था। भले ही पुलिस ने एक महिला डॉक्टर व एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, मगर अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। उधर, थाना प्रभारी सुरिदरपाल सिंह ने धरनाकारियों के पास जाकर अब तक की पुलिस की कार्रवाई से अवगत करवाया और उन्हें एफआइआर की कापी भी मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। जल्द ही इसके परिणाम सार्वजनिक हो जाएंगे। इस मौके पर अमरजीत सिंह, सुरिदरपाल, गोपाल दास, सतिदरजीत सिंह, बलराज सिंह, गुरमीत सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर महिदरपाल, सतनाम सिंह, लखविदर सिंह, राजबीर सिंह, अमोलक सिंह, बलराज सिंह, गुरमीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह, सुरिदरपाल सिंह, गोपाल दास, परमजीत सिंह, जोगा सिंह, जगदीश सिंह, रणजीत सिंह, भुपिदर सिंह, रणजोध ंसिह, वरिदर सिंह, लखबीर ंसिह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी