मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री हरगोबिदपुर को ज्ञापन पत्र सौंपा

भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना सब तहसील श्री हरगोबिदपुर की ओर से जिला प्रधान वीर सिंह के नेतृत्व में गरीब मजदूर लोगों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री हरगोबिदपुर को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:48 PM (IST)
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री हरगोबिदपुर को ज्ञापन पत्र सौंपा
मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री हरगोबिदपुर को ज्ञापन पत्र सौंपा

संवाद सहयोगी, बटाला : भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना सब तहसील श्री हरगोबिदपुर की ओर से जिला प्रधान वीर सिंह के नेतृत्व में गरीब मजदूर लोगों को साथ लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार श्री हरगोबिदपुर को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। सेना के नेताओं ने बताया कि उन्होंने पंजाब सरकार से गरीब तथा मजदूर लोगों को पंजाब सरकार द्वारा भेजे गए बिजली के बिल माफ करने की मांग की है।

उन्होंने कहा गरीब लोगों को हजारों रुपये के बिजली के बिल आ रहे हैं। ऐसे में देहाड़ीदार गरीब लोग भारी-भरकम बिल कैसे अदा कर सकेंगे। सरकार ने गरीबों के दो सो यूनिट माफ किए हैं जबकि सरकार को गरीबों के पूरे बिजली के बिल माफ करने की मांग की गई है। इसके अलावा गरीब लोगों के नीले राशन कार्ड भी रद किए गए हैं उनकी जगह अमीर लोगों के कार्ड बना दिए गए हैं। इस कारण केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मिलने वाले 5 लाख तक का आयुष्मान बीमा कार्ड की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिन लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं उनको दोबारा बनाकर दिए जाएं। इसके अलावा गरीब मजदूरों की दिहाड़ी अभी भी ढाई सौ से तीन सो रुपये चल रही है, मगर देश में बढ़ी महंगाई के हिसाब से वह बहुत कम है। ऐसे में गरीब मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर कम से कम 700 रुपये की जानी चाहिए। वहीं कारीगर की दिहाड़ी 1000 रुपये होनी चाहिए। इस मौके पर गरीब सिंह फुलके, जगजीत सिंह नसीरपुर, चरणजीत सिंह नसीरपुर, निर्मलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, हरपाल सिंह साहब सिंह गुरदीप सिंह, सरदारा सिंह, नरेंद्र सिंह फौजी, चरणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह मंटू, चन, मनदीप सिंह चाहल, अवतार सिंह, जसवीर सिंह भबोई, भगवान सिंह, रेशम सिंह, तरसेम सिंह, मलकीत सिंह, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह थिद, गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह, जोबन, शेरा, साबी, बलविदर सिंह आकाश, जज, सुखदेव, जितेंद्र सिंह, जुगराज सिह, शमशेर सिंह, सरवन सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, विवेक सिंह, भगवंत मान, तेजा सिंह, मनदीप सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी