कैप्टन ने दिया डेरा बाबा नानक हेरिटेज सिटी, विरासती मार्ग, अजायब घर का तौहफा

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के समागमों संबंधी डेरा बाबा नानक में करवाए गए राज्य स्तरीय संपूर्णता दिवस को श्रद्धा भावना से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:07 PM (IST)
कैप्टन ने दिया डेरा बाबा नानक हेरिटेज सिटी, विरासती मार्ग, अजायब घर का तौहफा
कैप्टन ने दिया डेरा बाबा नानक हेरिटेज सिटी, विरासती मार्ग, अजायब घर का तौहफा

सुनील थानेवालिया, महिदर सिंह अर्लीभन्न, डेरा बाबा नानक

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के समागमों संबंधी डेरा बाबा नानक में करवाए गए राज्य स्तरीय संपूर्णता दिवस को श्रद्धा भावना से मनाया गया। विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक में कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा के नेतृत्व में करवाए गए समागम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। इनके साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़, सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण व कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी भी समागम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने कहा कि कृषि सुधार कानूनों में किसानों को अपने बच्चों का भविष्य धुंधला नजर आ रहा है। इस कारण वे लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। किसान एमएसपी और आढ़ती किसान का रिश्ता कायम रखना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे खत्म करने पर तुली हुई है। समागम में कीर्तनिए जत्थों ने गुरबाणी के रशभिन्ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। वहीं समागम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने दरबार साहिब डेरा बाबा नानक में माथा टेका और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष रुमाला भेंट किया। इसके बाद कैप्टन ने डेरा बाबा नानक हेरिटेज सिटी, विरासती मार्ग, बाबा बंदा सिंह बहादुर अजायब घर व गन्ना खोज केंद्र का नींव पत्थर रखा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किए वादों के मुताबिक सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान लोगों को बाबा नानक जी के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम कैप्टन भाई लालो बनकर किसानों के साथ खड़े हैं। जबकि दिल्ली वालों को भाई मल्क भागों की बेईमानी की रोटी अच्छी लगती है। समागम में ग्राम सभा हलका डेरा बाबा नानक से विधायक व कैबिनेट मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने सीएम कैप्टन, समूची लीडरशिप, संत समाज और शामिल संगत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पवित्र धरती डेरा बाबा नानक से श्री गुरु नानक देव जी ने किरत करो, नाम जपो व खेती करने का संदेश दिया था। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत, कैबिनेट मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा, विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा, कादियां हलका के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, श्रीहरगोबिदपुर हलके के विधायक बलविदर सिंह लाडी, एसपीएस परमार आइजी बार्डर रेंज, डीसी मोहम्मद इशफाक, एसएसपी डा. राजिदर सिंह सोहल, एसएसपी रछपाल सिंह, एडीसी तेजिदरपाल सिंह संधू, एसडीएम डेरा बाबा नानक अर्शदीप सिंह लुबाना, चेयरमैन डा. सतनाम सिंह निज्जर, चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा, जिला कांग्रेस प्रधान रोशन जोसफ, सुशील महाजन पूर्व मंत्री, अनू गंडोत्रा, तृप्ता ठाकुर आदि उपस्थित थे। संत समाज का सम्मान

समागम में बाबा सुबेग सिंह जी डेरा खडूर साहिब वाले, संत बाबा गुरदेव सिंह मुखी तरुणा दल, संत बाबा गजन सिंह तरुणा दल्ल बाबा बकाला, फौजा सिंह शुबाना मिट्ठापुर, बाबा गुरभेज सिंह, प्रीतम दास, तरसेम सिंह, संत निर्मल दास, फादर जौसफ का सम्मान किया गया। कलानौर में बनेगा गन्ना खोज केंद्र व बाबा बंदा सिंह अजायब घर

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के कस्बा कलानौर में 100 एकड़ जमीन में बनने वाले गुरु नानक देव गन्ना खोज केंद्र व विकास संस्थान कलानौर और बाबा बंदा सिंह बहादुर अजायब घर व घंटा घर (80 लाख) का नींव पत्थर रखा। मंत्री रंधावा ने कहा कि संस्था गन्ना उत्पादकों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। इसके अलावा विरासती मार्ग धार्मिक सैर सपाटा को प्रोत्साहित करेगा। दो घटे देरी से पहुंचे कैप्टन

मुख्यमंत्री को 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचना था और डेढ़ बजे तक कार्यक्रम संपन्न करना था। लेकिन मुख्यमंत्री दो घटे लेट करीब एक बजे कार्यक्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हेलीकाप्टर के माध्यम से डेरा बाबा नानक पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा आर्मी कैंट काहलावाली में उनके लिए हैलीपैड बनाया गया था। यहा पर वे अपनी पत्नी परनीत कौर, पीपीसीसी के प्रधान सुनील जाखड़ व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट प्रशात भूषण के साथ पहुंचे। भाषण से पहले बजने लगा कैप्टन का फोन

जैसे ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भाषण करने के लिए मंच पर पहुंचे तो माइक हाथ में लेते ही एकदम से उनका फोन बजने लगा। सभी लोग देख रहे थे कि आखिर किसका फोन बज रहा है। मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि उन्हीं का फोन बज रहा है। इसके बाद कैप्टन ने अपना फोन बंद कर भाषण शुरू किया। मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की जुबान भी भाषण के दौरान फिसल गई। वे महारानी परनीत कौर को सुनील जाखड़ की पत्नी बोल गए। सभी एंट्री प्वाइंट पर मास्क और सैनिटाइजर का था प्रबंध

कार्यक्रम से दौरान कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए शारीरिक दूरी व मास्क पहनने पर विशेष ध्यान दिया गया था। जिला प्रशासन ने समारोह के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर मास्क व सैनिटाइजर का प्रबंध किया था। कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति के हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे थे और जिसके पास मास्क नहीं था उसे मास्क दिया जा रहा था। समारोह स्थल में शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बिछाए गए मैट पर गुलाबी रंग के पेपर चिपकाए गए थे, ताकि लोग उन पेपरों के पास बैठकर शारीरिक दूरी बनाए रखें। हालाकि समारोह स्थल में संगत की संख्या बढ़ने के बाद शारीरिक दूरी का संगत द्वारा ध्यान नहीं रखा गया। सिविल सर्जन डा.वरिंदर जगत का कहना है कि सेहत विभाग की ओर से दस हजार मास्क का प्रबंध किया गया था।

chat bot
आपका साथी