जूडो खिलाड़ियों ने पंजाब का बढ़ाया मान, हुआ सम्मान

पुणे (महाराष्ट्र) में हुई खेलो इंडिया यूथ खेलें-2019 तथा दिल्ली व रांची में 64वीं नेशनल स्कूल खेलों में मेडल जीतने के बाद शहीद भगत ¨सह जूडो ट्रे¨नग सेंटर पहुंचे खिलाडि़यों का जोरदार स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:59 PM (IST)
जूडो खिलाड़ियों ने पंजाब का बढ़ाया मान, हुआ सम्मान
जूडो खिलाड़ियों ने पंजाब का बढ़ाया मान, हुआ सम्मान

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पुणे (महाराष्ट्र) में हुई खेलो इंडिया यूथ खेलें-2019 तथा दिल्ली व रांची में 64वीं नेशनल स्कूल खेलों में मेडल जीतने के बाद शहीद भगत ¨सह जूडो ट्रे¨नग सेंटर पहुंचे खिलाडि़यों का जोरदार स्वागत किया गया। गुरदासपुर जूडोका वेलफेयर सोसायटी की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

गुरदासपुर के जूडो खिलाडि़यों ने खेलो इंडिया पुणे में तीन गोल्ड मेडल व दो सिल्वर मेडल जीतकर पंजाब को उप विजेता का मान हासिल करवाया है। इसी तरह अंडर 14 साल ग्रुप में 64वीं नेशनल स्कूलज खेलों-2019 रांची में पहला स्थान हासिल करने वाली टीम में एक गोल्ड मेडल व दो कांस्य मेडल विजेता इस सेंटर के थे। दिल्ली में गुरदासपुर के खिलाडि़यों ने अंडर-19 साल जूडो में दो गोल्ड मेडल जीतकर पंजाब को रनरअप ट्रॉफी हासिल करवाई है। लड़कियों के जूडो ग्रुप 19 साल में पंजाब तीसरे स्थान पर आया है। कुरास जूडो में पंजाब की टीम दिल्ली में दूसरे स्थान पर आई, जिसमें बड़ी संख्या में गुरदासपुर के लड़के लड़कियों ने मेडल जीते हैं।

जूडो को¨चग सेंटर के इंचार्ज अमरजीत शास्त्री ने खिलाड़ियों की प्राप्तियों पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि गुरदासपुर जूडो सेंटर देश स्तरीय पर नमूने का सेंटर है, जिसको सरकारी संरक्षण की जरूरत है। स्कूल के ¨प्रसिपल चरणबीर ¨सह व पूर्व ¨प्रसिपल कुलवंत ¨सह ने खिलाडि़यों के कोचों, अध्यापकों निदेश कुमार जूडो कोच, अतुल कुमार जूडो कोच, नवतेज ¨सह पीटीआइ, व¨रदर मोहन पीटीआइ, गुरप्रीत कौर को सम्मानित किया। इस मौके पर मेडल जीत कर आए खिलाड़ी मनप्रीत, निखिल कुमार, जोबनप्रीत, मनी, अभिषेक, चिराग शर्मा, सागर शर्मा, रोहित, महेश इंद्र सैनी, करणबीर ¨सह, जश्नप्रीत ¨सह, सुपनदीप कौर, परमवीर ¨सह मान, नूर अभिषेक, हर्शदीप कौर नागरा, कार्तिक,सफलदीप कौर, जश्नदीप कौर बटाला को सम्मानित किया गया। इस मौके पर खिलाडि़यों की खुशी में पूर्व जूडो खिलाड़ी जमीत राज ने लड्डू बांटे।

chat bot
आपका साथी