विद्यार्थियों को दिया अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण

आजकल लगभग सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में अग्निशमन यंत्र को स्थापित किए जाते हैं लेकिन उनको प्रयोग करने की जानकारी बेहद कम ही लोगों को देखने को मिलती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:14 PM (IST)
विद्यार्थियों को दिया अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण
विद्यार्थियों को दिया अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण

संवाद सहयोगी, दीनानगर : आजकल लगभग सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों में अग्निशमन यंत्र को स्थापित किए जाते हैं, लेकिन उनको प्रयोग करने की जानकारी बेहद कम ही लोगों को देखने को मिलती है। इसी बात को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एएसआर इंटरनेशनल स्कूल में प्रिसिपल अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में अध्यापकों व छात्रों को अग्निशमन यंत्र चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान चेयर पर्सन अलका ठाकुर एवं सचिव नरेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। अध्यापकों के साथ-साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं में भी अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। प्रिसिपल अनुराग शर्मा ने कहा कि अगजनी की घटना के दौरान अक्सर ऐसे यंत्रों का प्रयोग कर पाना बेहद कठिन होता है, क्योंकि इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन यंत्र का उचित प्रयोग करके हम आगजनी के दौरान होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं वहीं, आग को बुझा भी सकते हैं। स्कूल में डेमो भी करवाई गई। उन्होंने कहा कि अग्निशमन यंत्र में से निकलने वाली गैस इसको आग पर स्प्रे करना चाहिए। अगर आग की लपटें ज्यादा हो तो इसके लिए दमकल वाहनों को भी बुला लेना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने आगजनी के दौरान घायल होने वाले लोगों के उपचार के भी तरीके बताएं। इस मौके पर स्कूल का समय प्रबंधन स्टाफ भी मौजूद था।

chat bot
आपका साथी