अध्यापकों ने पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट का किया बायकॉट

पंजाब के समूह अध्यापकों ने अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के पटियाला में की घोषणा के बाद पंजाब में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के प्रोजेक्ट का मुकम्मल बायकॉट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:04 PM (IST)
अध्यापकों ने पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट का किया बायकॉट
अध्यापकों ने पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट का किया बायकॉट

संवाद सूत्र, काहनूवान : पंजाब के समूह अध्यापकों ने अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब के पटियाला में की घोषणा के बाद पंजाब में पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के प्रोजेक्ट का मुकम्मल बायकॉट किया है। पंजाब सरकार की ओर से 22 फरवरी को पढ़ो पंजाब संबंधी एक पोस्ट टेस्टिंग प्रोग्राम रखा है, जिसका अध्यापक वर्ग की ओर से मुकम्मल बायकॉट करने का फैसला लिया गया है।

वीरवार को ब्लाक शिक्षा अफसर काहनूवान-2 में समूह स्कूलों के अध्यापकों की ओर से एक बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने की। अध्यापकों की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। अध्यापक न¨रदर ¨सह चीमा व लख¨वदर ¨सह सेखों ने कहा कि अगर 22 फरवरी को अध्यापक वर्ग व जिला शिक्षा प्रशासन में कोई तकरार होता है तो उसकी जि मेदारी बीपीईओ काहनूवान की होगी। इस मौके पर रछपाल ¨सह, कुल¨वदर ¨सह, योगराज, र¨जदरजीत ¨सह, सुलखन ¨सह सैनी, वर¨दर कुमार, रा¨जदर कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी