स्वाइन फ्लू संबंधी लोगों को करें जागरूक : सीएच

सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के नेतृत्व में हुई बैठक में कर्मचारियों को स्वाइन फलू से बचने के लिए हिदायतें जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:30 PM (IST)
स्वाइन फ्लू संबंधी लोगों को करें जागरूक : सीएच
स्वाइन फ्लू संबंधी लोगों को करें जागरूक : सीएच

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद के नेतृत्व में हुई बैठक में कर्मचारियों को स्वाइन फलू से बचने के लिए हिदायतें जारी की गई। डॉ. प्रभजोत कौर कलसी ने बताया कि इस समय इफलूऐंजा वायरस का सीजन शुरू हो रहा है। स्वाइन फ्लू के लक्षणों में बुखार (101) डिग्री, खांसी, दुखता गला, डायरिया, उल्टियां व सांस आने में तकलीफ होना शामिल है। अपने अपने ब्लाक में स्वाइन लू संबंधी पैरा मेडिकल टीम के माध्यम से जागरुकता फैलाई जाए।

स्वाइन फ्लू से बचने के लिए खांसी करते या छींकते समय अपना मुंह व नाक रुमाल से ढककर रखें। अपने नाक, आंख, मुंह को छूने के बाद अपने हाथ साबुन से पानी के साथ अच्छी तरह साफ करें। सिविल सर्जन डॉ. किशन चंद ने बताया कि ब्लॉक के अधीन आते सभी स्कूलों के बच्चों स्वाइन फ्लू संबंधी जानकारी दी जाए। स्वाइन फ्लू से बचने के लिए दवाई सिविल अस्पताल गुरदासपुर, सब डिवीजनल अस्पताल बटाला, प्रत्येक सीएचसी पर उपलब्घ करवाई गई हैं। बैठक में डॉ. आदर्शजोत कौर, डॉ. व¨रदर मोहन, डॉ. वंदना व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी