पीपीसीबी ने चार बसों और 20 ट्रकों के प्रेशर हॉर्न उतारे

प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने गुरुवार को गुरदासपुर शहर में विभिन्न जगहों पर दबिश देकर हाईवे से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर बजने वाले प्रेशर हॉर्न के चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 08:11 PM (IST)
पीपीसीबी ने चार बसों और 20 ट्रकों के प्रेशर हॉर्न उतारे
पीपीसीबी ने चार बसों और 20 ट्रकों के प्रेशर हॉर्न उतारे

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर : प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने गुरुवार को गुरदासपुर शहर में विभिन्न जगहों पर दबिश देकर हाईवे से गुजरने वाले बड़े वाहनों पर बजने वाले प्रेशर हॉर्न के चालान काटे। कार्रवाई एसडीओ रंतेज शर्मा और सुपरिंटेंडेंट मदन गोपाल के नेतृत्व में की गई। टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा और कांस्टेबल बुआ ¨सह भी शामिल है।

एसडीओ रंतेज शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ हेड ऑफिस कार्यालय से मिले निर्देशों के चलते गुरदासपुर के विभिन्न जगहों पर बसों और ट्रकों पर बजने वाले प्रेशर हार्न उतारे गए हैं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान 20 ट्रक और चार निजी बसों को प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। एसडीओ के मुताबिक यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी