मातृभाषा का सम्मान करने पर आगे बढ़ेगा हमारा समाज

सेंट सोल्जर मॉडर्न स्कूल में विश्व मातृभाषा दिवस बड़े जोश एवं उत्साह से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:42 PM (IST)
मातृभाषा का सम्मान करने पर आगे बढ़ेगा हमारा समाज
मातृभाषा का सम्मान करने पर आगे बढ़ेगा हमारा समाज

संवाद सूत्र, बटाला : सेंट सोल्जर मॉडर्न स्कूल में विश्व मातृभाषा दिवस बड़े जोश एवं उत्साह से मनाया गया। विद्यार्थियों ने इस समारोह में भाग लेते हुए कविताएं, लेख व भाषण दिए। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मातृभाषा के संबंध में बड़े ही मनोरम चित्र प्रस्तुत किए।

आठवीं कक्षा की छात्राएं सिमरनजोत कौर और परनीत कौर ने मातृभाषा का महत्व बताते हुए इसका अस्तित्व बनाए रखने में सभी से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मातृभाषा का सम्मान करके ही हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं। मातृभाषा के विकास द्वारा ही एक संपूर्ण भारत को एकीकृत किया जा सकता है। ¨प्रसिपल मीनू शर्मा ने भी प्रार्थना सभा में बच्चों को मातृभाषा की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मातृभाषा का सम्मान ही हमारे देश को अन्य राष्ट्रों में सम्मान दिला सकता है। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य नरेन्द्र ¨सह पदम,सतनाम ¨सह पदम, अमरजीत कौर पदम, कवलजीत कौर,हरप्रीत ¨सह और परमजीत ¨सह उपस्थित थे। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन यमुना हाउस के सदस्यों नवदीप कौर, सतवंत मयूर मल्लिका, अनिता शर्मा, व¨रदर कौर, द¨वदर कौर, प्रभजोत द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी