डीसी बोले-मंडियों में पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी नहीं तो होगी कार्रवाई

बुधवार को गुरदासपुर अनाज मंडी का डीसी विपुल उज्जवल ने औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 05:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 05:39 PM (IST)
डीसी बोले-मंडियों में पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी नहीं तो होगी कार्रवाई
डीसी बोले-मंडियों में पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी नहीं तो होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : बुधवार को गुरदासपुर अनाज मंडी का डीसी विपुल उज्जवल ने औचक निरीक्षण किया। डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी कि मंडियों में सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं तथा फसल की खरीद व चुकाई में कोई लापरवाही न बरती जाए। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर डीएफएससी मुनीष नरुला, अजयपाल सिंह जिला मंडी अधिकारी, राकेश कुमार डीएम वेयर हाउस, इंद्रजीत सिंह डीएम मार्कफेड, कांतीवाल डीएमएफसीआइ व प्रधान सुच्चा सिंह रामनगर और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

डीसी ने विभाग के अधिकारियों को गेहूं की खरीद संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में फसल को पंखा अच्छी तरह से लगाने के बाद ही बोरियों में डाला जाए। उन्होंने बोरियों में पड़ी गेहूं का भी निरीक्षण किया। आढ़तियों को कहा कि वे फसल की अच्छी तरह से सफाई करने के बाद ही बोरियों में माल भरें। डीसी ने बताया कि बेशक बोरियों में गेहूं भर ली गई है, लेकिन जितने समय तक फसल की खरीद नहीं होती, तब तक उन बोरियों को दोबारा पंखा लगाकर साफ किया जाए। जिन बोरियों में गेहूं की खरीद करके भराई कर ली गई है, लेकिन पंखा नहीं लगाया है उनकी जांच करके आढ़तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा बनती कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने मंडी में गेहूं की खरीद का निरीक्षण करते समय किसानों से बातचीत भी की तथा मंडी बोर्ड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक प्रबंध किया जाए। किसानों को मंडी में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने चाहिए। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि मंडी में उनकी गेहूं की खरीद करके उनको अदायगी भी जल्द करवा दी जाएगी। सूखी फसल लेकर आएं किसान

डीसी ने किसानों से अपील की है कि वे मंडियों में सूखी गेहूं लेकर आए, ताकि मंडी में उनको कोई समस्या पेश न आए। जिला प्रशासन द्वारा किसानों को नाड़ को आग न लगाने संबधी भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगाने से जहां प्रदूषण फैलता है, वहीं मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है। मंडियों में तीन हजार मीट्रिक टन गेहूं पहुंची

डीएफएससी मुनीष नरुला ने बताया कि जिले में कुल 93 अनाज मंडियां हैं। मंडियों में अभी तक तीन हजार मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है, जिसमें एक हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 12 प्रतिशत नमी तक फसल की खरीद की जा रही है। गेहूं का भाव 1840 रुपये क्विंटल है।

chat bot
आपका साथी