सपने बड़े देखें, सफलता के लिए आशावादी होना जरूरी : डीसी

डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल शुक्रवार को नौजवान लड़के लड़कियों से रूबरू हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:39 PM (IST)
सपने बड़े देखें, सफलता के लिए आशावादी होना जरूरी : डीसी
सपने बड़े देखें, सफलता के लिए आशावादी होना जरूरी : डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : डिप्टी कमिश्नर विपुल उज्जवल शुक्रवार को नौजवान लड़के लड़कियों से रूबरू हुए। डीसी ने प्रेरणा नाम के शुरू किए प्रोजेक्ट के तहत युवाओं से मिलकर उनको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा अपने अनुभव से अवगत करवाया। नौजवानों ने डीसी से सवाल जवाब भी किए।

जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो कार्यालय में लड़कियों व लड़कों से बातचीत करते हुए डीसी ने बताया कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सोच का आशावादी होना बहुत जरूरी है। सपने बड़े देखने चाहिए। सपनों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी के साथ निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास करने चाहिए। डीसी ने बताया कि हमें हमेशा अच्छे काम करने की कोशिश करते रहना चाहिए तथा असफलता से बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए। उन्होंने नौजवानों को आइएएस, आइपीएस, पीएसएस सहित विभिन्न मुकाबलों वाली परीक्षाओं संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास व देश दुनिया की घटनाओं की जानकारी हासिल करनी चाहिए। अखबारों व टीवी चेनलों पर चलती खबरों पर नजर रखनी चाहिए तथा हमेशा एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे हर शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे तक जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो जिला प्रबंधकीय कंप्लेक्स में यूथ से मिला करेंगे तथा नौजवानों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर अमनदीप ¨सह जिला माल अफसर, पुरुषोत्तम ¨सह जिला रोजगार अफसर व पर¨मदर ¨सह सैनी जिला गाइडेंस काउंसलर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी