बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील

शिक्षा विभाग की ओर से पंजाब के सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम की शुरू की दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 05:10 PM (IST)
बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील
बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने की अपील

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : शिक्षा विभाग की ओर से पंजाब के सरकारी स्कूलों में दाखिला मुहिम की शुरू की दी गई है। बुधवार को सरकारी प्राइमरी स्कूल कोठे घराला में सुलक्खन ¨सह जिला सहायक कोआर्डीनेटर स्मार्ट स्कूल की ओर से स्मार्ट प्रोजेक्ट संबंधी बातचीत की गई व प्री प्राइमरी बच्चों का दाखिला करवाने की अपील की गई। इस दौरान दो बच्चों का दाखिला करके दाखिला मुहिम का आगाज किया गया। सुलक्खन ¨सह ने कहा कि पढ़ो पंजाब पढ़ो पंजाब प्रोजेक्ट के तहत पढ़ाई के साथ साथ खेलें भी जरूरी हैं। इससे बच्चों का विकास होता है। उन्होंने बताया कि दाखिला मुहिम स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य व गणमान्य शखसियतों के सहयोग से सफल बनाने के लिए प्रयात्नशील है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों तहत तीन से छह साल तक के बच्चों के दाखिले सरकारी स्कूलों में करवाने के लिए गांव में जागरुकता रैली भी निकाली गई व घर-घर जाकर सरकारी स्कूलों में मिलती सुविधाओं बारे जानकारी दी गई। बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल कराने की अपील की। इस मौके पर मेडम म¨नदर कौर, पूजा शर्मा, सर्बजीत कौर, र¨जदर कुमार, निर्मल कौर, कुलवंत कौर, अकांशा, अमनदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी