कीर्तनी जत्थों ने संगत को किया निहाल

भैणी मियां खां में संत बाबा लाल सिंह कुल्ली वालों की वार्षिक बरसी को समर्पित महान कीर्तन दरबार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 03:49 PM (IST)
कीर्तनी जत्थों ने संगत को किया निहाल
कीर्तनी जत्थों ने संगत को किया निहाल

संवाद सहयोगी, कलानौर : भैणी मियां खां में संत बाबा लाल सिंह कुल्ली वालों की वार्षिक बरसी को समर्पित महान कीर्तन दरबार करवाया गया। बाबा कुलवंत सिंह, बचित्र सिंह, गुरजीत सिंह, महिदर सिंह, सतपाल सिंह, फुम्मण सिंह, हीरा सिंह आदि ने बताया कि संत बाबा लाल कुल्ली वालों की वार्षिक बरसी के संबंध में महान कीर्तन दरबारा करवाया गया। इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले गए। इसके बाद भाई मनजीत सिंह व सुलखन सिंह के अलावा विभिन्न कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन से संगत को निहाल किया।

समारोह में विशेष तौर पर पहुंचे अपना पंजाब पार्टी के प्रधान व पूर्व मंत्री पंजाब सुच्चा सिंह छोटेपुर ने कहा कि प्रत्येक मानव को संत महापुरुषों व गुरुओं के बताए हुए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफल करना चाहिए। इस जीवन में हमें लोभ, मोह, लालच आदि बुराइयों से दूर रहकर बाणी के साथ जुड़ना चाहिए। इस मौके पर गुरइकबाल सिंह, सतपाल सिंह, सरपंच चमन लाल, हरदीप सिंह, सुखविदर सिंह, नरिदरपाल सिंह, गगनदीप सिंह, बलविदर सिंह, अमनदीप सिंह, समित्र सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी