बोनस की मांग कर डाक सेवकों ने दिया धरना

आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की काल पर मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवकों ने डिवीजन प्रधान केवल कृष्ण के नेतृत्व में डाकखाना में धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:50 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:50 PM (IST)
बोनस की मांग कर डाक सेवकों ने दिया धरना
बोनस की मांग कर डाक सेवकों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : आल इंडिया ग्रामीण डाक सेवक यूनियन की काल पर मंगलवार को ग्रामीण डाक सेवकों ने डिवीजन प्रधान केवल कृष्ण के नेतृत्व में डाकखाना में धरना दिया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पंजाब प्रधान जगतार सिंह व अवतार सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी डाकघरों में कामकाज जारी रखा गया है, मगर केंद्र सरकार उनके अधिकार देने से भाग रही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सरकारें कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देती आई है, मगर अब तक केंद्र की मोदी सरकार बोनस के मुद्दे पर कुछ भी बोल नहीं रही है। इस कारण यह धरना लगाया गया है। इस मौके पर हैप्पी, रूपिदर, मुकेश, हरपाल सिंह, सतनाम सिंह, बलबीर सिंह, कुलदीप सिंह, महिदर सिंह, जगीर चंद, कर्णदीप सिंह, दीपक कुमार, सुखदेव सिंह, सुखराज सिंह, सिमरनजीत कौर, नरिदर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी