बीमार व्यक्ति की रिपोर्ट तुरंत जिला प्रशासन के पास भेजें : एसएमओ

एसएमओ डा. इंद्रजीत सिंह ने नर्सिग स्टाफ आशा वर्कर आंगनबाड़ी स्टाफ व गांव के बीएलओ के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:10 PM (IST)
बीमार व्यक्ति की रिपोर्ट तुरंत जिला प्रशासन के पास भेजें : एसएमओ
बीमार व्यक्ति की रिपोर्ट तुरंत जिला प्रशासन के पास भेजें : एसएमओ

संवाद सहयोगी, काहनूवान : एसएमओ डा. इंद्रजीत सिंह ने नर्सिग स्टाफ, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी स्टाफ व गांव के बीएलओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में किसी भी बीमार व्यक्ति की रिपोर्ट तुरंत जिला प्रशासन व सरकार को भेजी जाए। जो भी मेडिकल टीम व जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में लापरवाही करेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है।

डा. परमिदर सिंह, डा. अमनदीप सिंह व जगजीत सिंह ने कहा कि प्रत्येक चार-पांच गांवों के पीछे एक टीम की नियुक्ति की है। इसमें डाक्टर, नर्सिग स्टाफ, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर व बीएलओ कर्मचारी शामिल हैं। गांवों में बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीन चल रही है। गांवों में सरकारी, गैर सरकारी व आरएमपी डाक्टर के पास जितने भी मरीज आते हैं, उनकी रिपोर्ट भी तलब की जा रही है।

chat bot
आपका साथी