संदिग्ध हालात में अध्यापक की मौत

गांव हस्सनपुरा के रहने वाले सरकारी अध्यापक की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 06:29 PM (IST)
संदिग्ध हालात में अध्यापक की मौत
संदिग्ध हालात में अध्यापक की मौत

जागरण संवाददाता, बटाला : गांव हस्सनपुरा के रहने वाले सरकारी अध्यापक की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 45 वर्षीय अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत हुई है। थाना सिविल लाइन पुलिस में तैनात एएसआइ जसविदर सिंह ने इसकी पुष्टि की। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में शव पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। एएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह फोन आया था कि कलानौर के अध्यापक जोगिदर सिंह ने आत्महत्या कर ली है। मगर परिजनों ने अपने बयान में बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। फिलहाल पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है। जोगिंदर सिंह की पत्नी भी सरकारी अध्यापक है। उनका 14 साल का एक बेटा है।

chat bot
आपका साथी