चार दिन के लिए स्कूल बंद, विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए सैंपल, क्वारंटाइन

शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में एक हफ्ता पहले एक कर्मचारी की कोरोना से मौत व पांच विद्यार्थियों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद चार दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:49 PM (IST)
चार दिन के लिए स्कूल बंद, विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए सैंपल, क्वारंटाइन
चार दिन के लिए स्कूल बंद, विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए सैंपल, क्वारंटाइन

राजिदर कुमार, गुरदासपुर

शहर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) में एक हफ्ता पहले एक कर्मचारी की कोरोना से मौत व पांच विद्यार्थियों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद चार दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। डिप्टी डीईओ लखविदर सिंह के आदेश पर यह कदम उठाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए हैं। इसके बाद सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। कई विद्यार्थियों व स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। अगर और विद्यार्थियों व स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिलती है तो हालात और बिगड़ेंगे। कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों की रिपोर्ट भी संक्रमित आई थी।

स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुनाली का कहना है कि पिछले दो माह में 35 विद्यार्थी व 22 स्टाफ सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। जबकि 15448 विद्यार्थियों व एक हजार से अधिक स्कूल स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। एडिशन सिविल सर्जन डा.विजय का कहना है कि कोरोना के केस फिर से बढ़ते जा रहे हैं। लोग नियमों का पालन करें। वहीं कोरोना सैंपल जरुर करवाएं।

एक हफ्ते से बिना मास्क के ही स्कूल जा रहे थे विद्यार्थी

सरकार द्वारा स्कूल खोल देने के बाद धीरे-धीरे स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती चली गई। शुरुआत के दो-तीन दिन तो नियमों का पालन विद्यार्थियों से सख्ती से करवाया गया, मगर बाद में दी गई ढील ही भारी पड़ी है। अगर पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो अधिकतर विद्यार्थी बिना मास्क पहने ही स्कूल जा रहे थे। वहीं हाथों को सेनिटाइज तक नहीं किया जा रहा था। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन लाख दावे कर रहा था कि स्कूलों में बच्चों से नियमों का पालन कराया जा रहा है। मगर वास्तव में की गई गलती ही अब सामने आ रही है। अगर नियमों का पालन करवाया गया होता तो आज स्कूल बंद करने की नौबत नहीं आती। 210 स्कूलों में हुई सैंपलिग

डा. सुनाली ने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद सिविल सर्जन के आदेशों पर जिले के 11 ब्लाकों के अधीन आते सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी व स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। फिलहाल जिले के 210 स्कूलों को कवर किया गया है। उनकी टीमें विभिन्न ब्लाकों में जाकर रोज 15 से 20 स्कूलों में सैंपलिग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक घबराएं नहीं, अपने बच्चों के कोरोना सैंपल जरूर दिलाएं। सेवा केंद्रों में भी करवा सकते हैं टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन

डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि बुजुर्गो व सहयोगियों वाले लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के समूह सेवा केंद्रों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रशन की सुविधा शुरू की गई है। सेवा केंद्रों में रजिस्ट्रशन की सुविधा के लिए फीस 30 रुपये है। लाभपात्रियों को अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल फोन व मेडिकल सर्टिफिकेट साथ लेकर आना होगा। उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक आयु के लोग व 45 या इससे ज्यादा आयु वाले रोगी मौजूदा चरण के दौरान टीकाकरण के योग्य हैं। वे जिले के समूह सेवा केंद्रों पर टीकाकरण के लिए बुकिग कर सकते हैं, जबकि टीका अस्पताल में ही लगेगा। सेवा केंद्र में टीकाकरण रजिस्ट्रशन एक ओटीपी आधारित सिस्टम है, जहां लाभपात्रियों के मोबाइल नंबर पर पासवर्ड भेजा जाता है। डीसी ने फेसबुक पर लाइव होकर लोगों को किया जागरूक

डीसी मोहम्मद इशफाक ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ने में बड़ा कारण लोगों द्वारा जारी सावधानियों की अनदेखी करना है। लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया है। जबकि मास्क कोरोना वायरस बीमारी को कम करने में अहम हथियार है। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे पाजिटिव मरीज एक चिता का विषय है। स्कूलों में नियमों का पालन यकीनी बनाने के निर्देश दिए : डिप्टी डीईओ

डिप्टी डीईओ सेकेंडरी लखविदर सिंह का कहना है कि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के में लगातार कोरोना के केस मिल रहे थे। इसको देखते हुए चार से छह मार्च तक स्कूल बंद किया गया है। जबकि अगले दिन रविवार सरकारी छुट्टी होने के कारण वैसे ही स्कूल बंद रहेगा। माहौल को देखते हुए स्कूल खोलने की रणनीति बनाई जाएगी। बाकी स्कूलों में नियमों की पालना यकीनी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी