आज खुलेंगे सरकारी स्कूल, विद्यार्थियों को पहनना होगा मास्क

राज्य सरकार के आदेशों पर सोमवार से जिले के दसवीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:09 AM (IST)
आज खुलेंगे सरकारी स्कूल, विद्यार्थियों को पहनना होगा मास्क
आज खुलेंगे सरकारी स्कूल, विद्यार्थियों को पहनना होगा मास्क

बाल कृष्ण कालिया, गुरदासपुर

राज्य सरकार के आदेशों पर सोमवार से जिले के दसवीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे। उधर, स्कूल खोलने से पहले उन्हें सैनिटाइज करवाने के लिए शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी लिखे गए, लेकिन सूत्रों के अनुसार जिले के एक भी स्कूल को सैनिटाइज नहीं किया गया। हालांकि जिला लोक संपर्क अधिकारी के माध्यम से जो प्रेस विज्ञप्ति मीडिया को जारी की गई इसमें लिखा गया कि सभी स्कूलों को सैनिटाइजर कर दिया गया है। विभाग की ओर से जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के दौरान जब इस मामले की जांच की गई तो सामने आया कि जिले के एक भी स्कूल को सैनिटाइज नहीं किया गया। बच्चों को सोमवार स्कूल बुला लिया गया है।

मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह से बातचीत पर उन्होंने कहा कि स्कूलों को सैनिटाइज किया गया है। हालांकि जब उनसे स्कूलों के सैनिटाइज करने की तस्वीर मांगी गई तो वे एक भी तस्वीर नहीं दे पाए। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते पंजाब सरकार ने सभी कारोबार के साथ-साथ स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए थे। मगर अब कोरोना की दूसरी लहर कम होते ही पंजाब सरकार ने सभी कारोबार में ढील देते हुए दसवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दे दी गई है। गौर हो कि जिले के 116 सेकेंडरी व 91 हाई स्कूलों को सोमवार को खोला जा रहा है। इस प्रोटोकोल के तहत खुलने हैं स्कूल

विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करते समय मास्क पहनना, सैनिटाइजर होने और आवश्यक दूरी बनाकर रखने के लिए कक्षा इंचार्जो विशेष तौर पर आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूल में कोविड-19 नियमों का पालन संबंधी स्टाफ की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। एजुकेशन ग्रुप में नहीं आई सैनिटाइज की कोई पोस्ट

जिले भर में सोमवार को स्कूल खोले जाने हैं। ऐसे में स्कूल सैनिटाइज हुए हैं या नहीं इस बात की पड़ताल के लिए हमने शिक्षा विभाग के ही एक सरकारी कर्मचारी से संपर्क किया जिसने बताया कि सुबह से लेकर अब तक जिला स्तर पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर एक भी सैनिटाइजर की तस्वीर नहीं आई है। एक तो सैनिटाइजर नहीं, दूसरा ट्रेनिग भी साथ

शिक्षा विभाग ने कोविड प्रोटोकोल को अपनाने में पूरी लापरवाही दिखाई है। इसमें विभाग ने सोमवार को दो घंटे की ट्रेनिग के लिए बच्चों के अभिभावकों को स्कूल में ही बुला लिया है। इसके लिए सरकार के मुताबिक एक पत्र भी जारी किया गया है। विभाग ने पहले ही दिन कोविड प्रोटोकोल के नियमों का उल्लंघन किया है।

chat bot
आपका साथी