एसडी कालेज में बेसिक इंगलिश विषय पर शार्ट टर्म कोर्स करवाया

पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर के इंगलिश विभाग ने कालेज प्रिंसिपल डा. नीरू शर्मा के निर्देशों पर डा. दिनेश शर्मा व राज कुमार के नेतृत्व में बेसिक इंगलिश विषय पर शार्ट टर्म कोर्स करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 03:50 PM (IST)
एसडी कालेज में बेसिक इंगलिश विषय पर शार्ट टर्म कोर्स करवाया
एसडी कालेज में बेसिक इंगलिश विषय पर शार्ट टर्म कोर्स करवाया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : पंडित मोहन लाल एसडी कालेज फार वूमेन गुरदासपुर के इंगलिश विभाग ने कालेज प्रिंसिपल डा. नीरू शर्मा के निर्देशों पर डा. दिनेश शर्मा व राज कुमार के नेतृत्व में बेसिक इंगलिश विषय पर शार्ट टर्म कोर्स करवाया। इसमें 25 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान छात्राओं को बेसिक इंगलिश के नियमों, वाक कैसे बनाएं, प्रेपोजिशन, आर्टिकल्ज, वोवल्ज, एडजेक्टिव, विरोधी शब्दों के बारे, विभिन्न साउंड्स व वोकैबलरी आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस कोर्स को कराने का उद्देश्य छात्राओं में अंग्रेजी भाषा के प्रति बोलचाल में कैसे अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण करना, कैसे लिखना आदि ट्रेंड करना था। अंत में कालेज प्रिसिपल ने शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी