44 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाकर बनाया रिकार्ड

गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व श्री सत्य साई सेवा समिति की ओर से श्री सत्य साई बाबा के 95वें जन्मदिवस को समर्पित गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान चौक में 25वें रजत जयंती निशुल्क राज्य स्तरीय विकलांग कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:45 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 04:45 PM (IST)
44 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाकर बनाया रिकार्ड
44 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाकर बनाया रिकार्ड

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : गोल्डन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट व श्री सत्य साई सेवा समिति की ओर से श्री सत्य साई बाबा के 95वें जन्मदिवस को समर्पित गोल्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमान चौक में 25वें रजत जयंती निशुल्क राज्य स्तरीय विकलांग कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 44 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाकर रिकार्ड बनाया गया।

कैंप में बतौर मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिदर सिंह बाजवा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बरिदरमीत सिंह पाहड़ा व डीसी मोहम्मद इशफाक ने की। एसडीएम बलबीर राज सिंह भी मौजूद रहे। इनके अलावा श्री सत्य साई सेवा संगठन पंजाब के प्रधान मनिदर सिंह, एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा, रामेश सारंगल एसई बिजली बोर्ड, डिप्टी डायरेक्टर डा. शाम सिंह, मि. रंजू चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, तहसीलदार अरविद सलवान, डीपीआरओ कलसी, रवेल सिंह, जेएस ठाकुर, रणबीर, जतिदर गुप्ता, डा.गुरदेव, इंजी. संदीप, हीरा अरोड़ा, प्रेम खोसला, इंद्रजीत सिंह बाजवा, अशोकपुरी, डीएसपी सुखपाल सिंह, थाना प्रभारी जबरजीत सिंह, कालिया, सुमित महाजन, राकेश ज्योति, दीदार सिंह, एससी सुधीर महाजन आदि शामिल थे।

मुख्य अतिथियों का डा. मोहित महाजन ने फूल मालाएं डालकर स्वागत किया। मंत्री बाजवा ने विधायक पाहड़ा व डीसी मोहम्मद इशफाक के साथ रीबन काटने की रस्म अदा की। इसके बाद सभी अतिथियों ने 44 दिव्यांगों को लगाए जाने वाले निशुल्क कृत्रिम अंगों को डाक्टरों व टेक्नीशियन की भारत विकास परिषद लुधियाना से आई टीम के साथ निरीक्षण किया। गोल्डन ग्रुप के चेयरमैन डा. मोहित महाजन व श्री सत्य साई सेवा समिति द्वारा किए जा रहे देव कार्य की प्रशंसा भी की। अतिथियों ने बाबा के भजन कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक पाहड़ा ने कहा कि वे स्वयं इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे आयोजनों से हमें प्रभु भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। अब तक 2709 दिव्यांगों को लगाए गए कृत्रिम अंग

मंत्री बाजवा ने भी गोल्डन ग्रुप द्वारा ऐसे सामाजिक कार्यो में शामिल होने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब तक 25 कैंपों में 2709 दिव्यांग को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाने का कार्य प्रशंसनीय है। इसके बाद मनिदर सिंह ने मंच पर आकर अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने श्री सत्य साई सेवा संगठन पंजाब के प्रआन के पद पर अपने व समूह श्री सत्य साई सेवा समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यो की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। डा. मोहित महाजन व श्री सत्य साई समिति गुरदासपुर की ओर से एक एक कंबल भी सभी दिव्यांगों को भेंट किया गया। लुधियाना से आई डाक्टरों व तकनीशियनों की टीम को भी कंबल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

chat bot
आपका साथी