जीओजी की टीम ने भिखारीवाल अनाज मंडी की चेकिग की

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तीसरी आंख के तौर पर काम कर रहे सेवानिवृत्त सैनिक खुशहाली के रक्षकों ने भिखारीवाल अनाज मंडी की चेकिग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:13 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:13 PM (IST)
जीओजी की टीम ने भिखारीवाल अनाज मंडी की चेकिग की
जीओजी की टीम ने भिखारीवाल अनाज मंडी की चेकिग की

संवाद सहयोगी, कलानौर : मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तीसरी आंख के तौर पर काम कर रहे सेवानिवृत्त सैनिक खुशहाली के रक्षकों ने भिखारीवाल अनाज मंडी की चेकिग की। मार्केट कमेटी कलानौर के अधीन आती अनाज मंडी भिखारीवाल में तैनात जीओजी कैप्टन लखबीर सिंह, नायक चैन सिंह, नायक गुरमेल सिंह व नायक लखविदर सिंह ने मंडी की चेकिग करने के बाद बताया कि अनाज मंडी में लिफ्टिग न होने के कारण अनाज की लाखों बोरियों के अंबार खुले आसमान के नीचे लगे हुए है।

जीओजी के उच्चाधिकारियों की हिदायतों के तहत मंडियों में आने वाले किसानों की मुश्किलों का समाधान करने के लिए मंडियों में जीओजी तनदेही से ड्यूटी निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद की गेहूं की बोरियां की लिफ्टिग न होने से अनाज खुले आसमान के नीचे लगा हुआ है। यदि बारिश होती तो सरकारी एजेंसियों का खरीदा सामान खराब हो सकता है। मंडियों में लिफ्टिग नहीं होने संबंधी रिपोर्ट जीओजी की उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी