बच्चों को ऑनलाइन कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया

संवाद सहयोगी गुरदासपुर डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में युवक सेवाएं विभाग गुरदासपुर टीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:09 PM (IST)
बच्चों को ऑनलाइन कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया
बच्चों को ऑनलाइन कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

डीसी मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में युवक सेवाएं विभाग गुरदासपुर टीम के सहयोग से मिशन तंदरुस्त पंजाब को समर्पित एचआइवी एडज विषय पर ऑनलाइन क्विज मुकाबला करवाया गया। गुरदासपुर जिले से 5125 लोगों ने भाग लिया।

सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं रवि पाल ने बताया कि जिले के एनएसएस वालंटियर के प्रोग्राम अफसरों व रेड रीबन क्लबों के इंचार्जों तथा सदस्यों, विद्यार्थियों द्वारा क्विज मुकाबले खास हैं। इसी तरह के मुकाबले कोरोना के चलते विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक हो रहे हैं।

युवक सेवाएं विभाग द्वारा बच्चों को ऑनलाइन कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है।

chat bot
आपका साथी