बेची ट्राली के पांच हजार रुपये मांगने पर किया हमला, चार जख्मी

गांव खैहरा कोटली में किसान द्वारा बेची ट्राली की बकाया राशि पांच हजार रुपये मांगने पर दो दर्जन के करीब लोगों द्वारा एक महिला सहित चार लोगों को तेजधार हथियारों से वार कर घायल कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:30 PM (IST)
बेची ट्राली के पांच हजार रुपये मांगने पर किया हमला, चार जख्मी
बेची ट्राली के पांच हजार रुपये मांगने पर किया हमला, चार जख्मी

संवाद सहयोगी, कलानौर

पुलिस थाना कलानौर के गांव खैहरा कोटली में किसान द्वारा बेची ट्राली की बकाया राशि पांच हजार रुपये मांगने पर दो दर्जन के करीब लोगों द्वारा एक महिला सहित चार लोगों को तेजधार हथियारों से वार कर घायल कर दिया। घायलों को कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। घायल कुलविदर सिंह व जोगिदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, परमजीत कौर पत्नी जोगिदर सिंह, सुखदेव सिंह ने बताया कि एक महीना पहले उन्होंने अपनी ट्राली हयातनगर के एक जेसीबी चालक को एक लाख 36 हजार रुपये में बेची थी। जोगिदर सिंह ट्राली की बकाया राशि पांच हजार रुपये उक्त जेसीबी मशीन मालिक मांग रहा था। शनिवार को जब वह अपने परिवार सहित अपने घर में खाना खा रहे थे कि ट्राली खरीदने वालों द्वारा दो दर्जन के करीब तत्वों सहित तेजधार हथियारों से उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। इस दौरान परमजीत कौर के सिर व बाजू, जोगिदर सिंह के सिर, कुलविदर व सुखदेव को भी काफी चोटें लगी हैं। मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है। उधार दिए एक लाख वापिस न देने पर आरोपित नामजद

थाना सिविल लाइन पुलिस ने उधार लिए 1 लाख रुपये वापिस ना देने के आरोप में एक आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संतोख सिंह वासी प्रेम नगर बोहड़ावाल ने बताया कि वर्ष 2016 में ग्रेटर क्लास काहनूवान रोड में एक मकान खरीदा था। जिस मकान का सौदा दलाल वरिदर भाटियां वासी गुरु नानक नगर बटाला ने करवाया था। जिस की रजिस्ट्री उसने अपने छोटे भाई के नाम पर करवाई थी। आरोप लगाते हुए कहा कि दलाल वरिदर भाटिया ने अपनी लड़की की शादी होने के बारे में जानकारी देते हुए एक लाख रुपये उधार मांगा। उसने इंसानियत की तौर पर उसे रुपये दे दिया। अब आरोपित वरिदर भाटियां से दिए हुए पैसे वापिस मांगे गए तो वे पैसे देने में खराबी कर रहा है। जिसके तहत थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी