चार और की मौतें, तहसीलदार और एसएमओ संक्रमित

जिले में कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 116 पर पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 07:15 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:11 AM (IST)
चार और की मौतें, तहसीलदार और एसएमओ संक्रमित
चार और की मौतें, तहसीलदार और एसएमओ संक्रमित

जागरण टीम, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक : जिले में कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 116 पर पहुंच गई है। वहीं बुधवार को डेरा बाबा नानक के तहसीलदार व एसएमओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आठ सेहत कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सिविल सर्जन डॉ.किशन चंद ने बताया कि कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। इसमें कलानौर के नवां कटड़ा मोहल्ला निवासी एक महिला को कोरोना के साथ साथ खून की कमी थी। 12 सितंबर को उसे गंभीर हालत में परिजनों ने कलानौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था। 15 सितंबर को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे अमृतसर रेफर कर दिया था। कलानौर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसके अलावा भी तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं डेरा बाबा नानक के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डेरा बाबा नानक अस्पताल के एसएमओ के अलावा आठ और स्वास्थ्य कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। डेरा बाबा नानक की तहसील 27 तक बंद

डेरा बाबा नानक की तहसील को 27 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंधी सूचना बोर्ड लगवा दिए गए हैं। डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि तहसील को सैनिटाइज कर दिया गया है। 27 तक तहसील पूरी तरह से सील रहेगी। बिल्कुल काम बंद रहेगा।

chat bot
आपका साथी