चार युवक काबू, 550 नशीले कैप्सूल बरामद

नशा विरोधी अभियान के तहत थाना कलानौर की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार युवकों को गिरफ्तार कर 550 नशीले कैप्सूल बरामद किया है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:42 PM (IST)
चार युवक काबू, 550 नशीले कैप्सूल बरामद
चार युवक काबू, 550 नशीले कैप्सूल बरामद

संस, कलानौर : जिला गुरदासपुर के एसएसपी नानक सिंह द्वारा चलाए गए नशा विरोधी अभियान के तहत थाना कलानौर की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार युवकों को गिरफ्तार कर 550 नशीले कैप्सूल बरामद किया है। थाना कलानौर के एसएचओ सरबजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी नानक सिंह के निर्देशन में थाना कलानौर की पुलिस ने नाकाबंदी और गश्त के दौरान विभिन्न स्थानों पर चार युवकों को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक रोहित मसीह निवासी कालोनी शाहपुर गोराया से 300 कैप्सूल, सन्नी मसीह निवासी कालोनी शाहपुर गोराया से 200 कैप्सूल, संदीप सिंह निवासी ग्राम हमजा पुलिस थाना मजीठा से 50 कैप्सूल एवं उसका साथी बलविदर सिंह ग्रीन फ्लाइट कॉलोनी स्ट्रीट नंबर चार मजीठा रोड अमृतसर को भी काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच ग्राम हेरोइन के साथ दो काबू

थाना सेखवां के पुलिस ने दो नौजवान को पांच ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। इस संबंध में एएसआइ पलविदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देर सायं एएसआइ गुरिदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव कलेर कलां में गश्त कर रहे थे।

इस दौरान शक के आधार पर दो नौजवान को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से पांच ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित की पहचान सुखविदर सिंह वासी वडाला के बांगर व दलजिदर सिंह वासी कलेर कला के तौर पर हुई है, जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी