सीड बाल विधि से लगाए जा रहे पौधे

मानसून के मौसम में पौधे लगाने का उचित समय होने से वन विभाग द्वारा नर्सियों में तैयार किए पौधे लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:15 PM (IST)
सीड बाल विधि से लगाए जा रहे पौधे
सीड बाल विधि से लगाए जा रहे पौधे

संवाद सहयोगी, कलानौर : मानसून के मौसम में पौधे लगाने का उचित समय होने से वन विभाग द्वारा नर्सियों में तैयार किए पौधे लगाए जा रहे हैं। जिला गुरदासपुर के जंगलात विभाग के डीएफओ जरनैल सिंह बाठ ने बताया कि जिले में एक लाख से अधिक सीड बाल तैयार करके प्राकृतिक तौर पर पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिले की रेंज गुरदासपुर में 35 हजार, अलीवाल में 350080 व कादियां में 35 हजार सहित एक लाख से अधिक उपजाऊ मिट्टी में सीड बाल तैयार किए जा रहे हैं। रेंज अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया कि उनके द्वारा तैयार किए जा रहे सीड बाल में तीन प्रकार की मिट्टी व उपजाऊ शक्ति वाली खाद का मिश्रण किया हुआ है। इन सीड बालों में एक से दो बीत पाए जाते हैं। इसमें जामुन, किक्कर, टाहली, आम, लीची, बोहड़, पीपल आदि पेड़ों के बीज डालकर सीड बाल तैयार किए जा रहे हैं। तैयार किए सीड बाल ट्रेनों, बसों में साफ करने वाले यात्रियों व राहगीरों के अलावा पर्यावरण प्रेमियों को बांटे जा रहे हैं। साथ में वीरान जगहों पर फेंकने संबंधी जागरूक किया जा हा है। वन विभाग के इस प्रयास को पूर्ण समर्थन मिल रहा है। इस बरसाती मौसम में सीड बाल विधि के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी