कोरोना और डेंगू से बचने के लिए हिदायतों का पालन करें : डा. भल्ला

कोरोना वायरस और डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन किया जाना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 04:29 PM (IST)
कोरोना और डेंगू से बचने के लिए हिदायतों का पालन करें : डा. भल्ला
कोरोना और डेंगू से बचने के लिए हिदायतों का पालन करें : डा. भल्ला

संवाद सहयोगी, बटाला : कोरोना वायरस और डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन किया जाना चाहिए। सावधानी बरतते हुए हम इन दोनों बीमारियों से बच सकते हैं। यह बात सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. संजीव कुमार भल्ला ने कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क पहना जाना चाहिए, खासकर जब आप घर से बाहर जाएं। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान हमें अधिक सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता है। डा. भल्ला ने आगे कहा कि डेंगू को रोकने के लिए आसपास के वातावरण को साफ रखना चाहिए और पानी को स्थिर नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को ड्राई दिवस के रूप में मनाया जाता है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है।

chat bot
आपका साथी