विदेश भेजने व पक्का कराने के नाम पर पांच लाख ठगे

थाना सिटी पुलिस ने विदेश भेजने और वहां पर पक्का कराने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी मारने के मामले में ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 02:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 02:54 PM (IST)
विदेश भेजने व पक्का कराने के नाम पर पांच लाख ठगे
विदेश भेजने व पक्का कराने के नाम पर पांच लाख ठगे

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : थाना सिटी पुलिस ने विदेश भेजने और वहां पर पक्का कराने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी मारने के मामले में ट्रैवल एजेंट पर केस दर्ज किया है।

तालिबपुर पंडोरी की वीना कुमारी ने बताया कि उसके बेटे रोहित कुमार को ग्रीस भेजने और वहां पर सेट करवाने के एवज में ट्रैवल एजेंट रोहित कुमार उर्फ राणा निवासी मोहल्ला गोबिद नगर गुरदासपुर ने पांच लाख रुपये लिए थे। एजेंट ने उसके बेटे को उजबेकिस्तान भेज दिया। फिर वहां से उसे सर्बिया भेज दिया। जहां से उनका लड़का डिपोट होकर वापस घर लौट आया। कुछ दिन के बाद उनके बेटे को अरमानिया भेज दिया। इस समय वहां पर उनका बेटा बहुत ही बुरे हालातों में रह रहा है। उधर मामले की जांच कर रहे थाना सिटी के डीएसपी सुखपाल सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर उक्त एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी