कोरोना से पांच की मौत, 111 नए संक्रमित

सोमवार को कोरोना से पांच और लोगों की मौत हो गई है। वहीं 111 लोग नए पाजिटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:16 PM (IST)
कोरोना से पांच की मौत, 111 नए संक्रमित
कोरोना से पांच की मौत, 111 नए संक्रमित

जागरण टीम, गुरदासपुर, कलानौर : सोमवार को कोरोना से पांच और लोगों की मौत हो गई है। वहीं 111 लोग नए पाजिटिव मिले हैं। हालांकि 74 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिले में अब कोरोना के 968 केस एक्टिव हैं।

सिविल सर्जन डा. हरभजन सिंह मांगी ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 483469 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 470178 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 12360 लोग कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। वहीं 392 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। हालांकि राहत की खबर है कि जिले में अब तक 11 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। 6768 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अरविद मनचंदा ने बताया कि जिले में सोमवार को 6768 लोगों को करुणा वैक्सीन की डोज दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 189950 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। उन्होंने जिला निवासियों से अपील करते हुए कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। डीसी ने धार्मिक स्थानों के प्रधानों के साथ की बैठक

जिले में कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर डीसी मोहम्मद इशफाक ने धार्मिक स्थानों के प्रधानों व गणमान्यों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की। उन्होंने कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने की अपील की। डीसी ने कहा कि धार्मिक स्थानों के नेता यह आवश्यक करें कि श्रद्धालु मास्क जरुर पहनें। शरीरिक दूरी बनाकर रखें। अपने हाथों को सेनिटाइज करें। संगत से अपील की कि वह जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए योग हैं, वह तुरंत वैक्सीनेशन करवाएं। राहगीरों के कोरोना टेस्ट लिए

कलानौर : बटाला मार्ग पर पुलिस टीम के सहयोग से सेहत विभाग की टीम द्वारा राहगीरों के कोरोना टेस्ट किए गए। सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के लिए सेहत विभाग पूरी तरह सचेत है तथा लोगों को कोरोना से बचने संबंधी जागरुक किया जा रहा है। क्षेत्र में सोमवार को करीब 50 लोगों के कोरोना टेस्ट लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी