परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

पांच महीने पहले परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को जिला पुलिस ने काबू कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:34 PM (IST)
परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार
परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, काहनूवान, गुरदासपुर : पांच महीने पहले परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लुटेरों को जिला पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने इनसे लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।

एसएसपी गुरदासपुर डा. नानक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गांव झंडा लुबाणा भैणी मियां खां में 13 जनवरी 2021 की मध्यरात्रि को परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूट के अगले ही दिन धारा 392, 458 के तहत थाना भैणी मियां खां में मामला दर्ज किया गया था। उसको ट्रेस करने के लिए एसपी डी गुरदासपुर हरविदर सिंह की निगरानी में स्पेशल टीम डीएसपी देहाती कुलविदर सिंह विर्क के नेतृत्व में बनाई गई थी। इसमें एसएचओ सुदेश कुमार, एसआइ सुरिदरपाल सिंह व टेक्नीकल सेल कार्यालय एसएसपी की टीमें बनाकर ट्रेस करके वारदात लुटेरों जसवंत सिंह उर्फ काका निवासी डल्ला, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी तलवंडी, हैपी निवासी हाउस नंबर 269 कोट किशन चंद जालंधर व रेकी करने वाले लखविदर सिंह उर्फ सोनू निवासी झंडा लुबाणा को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपितों से लूटी गई एलईडी व मोबाइल फोन की दो सिम व वारदात में इस्तेमाल किए गए दो मोटरसाइकिल व एक खिलौना नुमा पिस्टल बरामद की है। लुटेरों से पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि लखविदर सिंह जिसका घर पीड़ितों के घर के नजदीक है। जिसने ही उक्त चारों लुटेरों को घटना से दो दिन पहले अपने घर बुलाकर वारदात वाले घर की रेकी करवाई थी। वारदात वाले दिन भी उक्त चारों लुटेरों को वारदात से पहले अड्डा भैणी मियां खां में वह मिला और लुटेरों को अपने साथ अपने घर लाकर घर की छत पर बिठा दिया था। अंधेरा होने के बाद उक्त चारों लुटेरे मकान की छत से वारदात वाले घर में आए थे। लुटेरों ने घर के परिवारिक सदस्यों को बंधक बनाकर डरा धमका कर उनके घर में लूटपाट की वारदात की। आरोपित घर से नकदी, सोने के गहने, एलईडी, मोबाइल फोन व कार लूटकर ले गए थे। उन्होने बताया कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ लूटपाट व चोरी के अलग अलग थानों में छह मामले और हैपी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। लुटेरों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर लूटी कार व सोने के गहने बरामद किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी