शार्टसर्किट से बंद घर में लगी आग, सभी सामान जले

ठठियारी गेट में स्थित बंद घर में शार्टसर्किट से आग लग गई। घर बंद होने के कारण करना पड़ा परेशानी का सामना।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 04:36 PM (IST)
शार्टसर्किट से बंद घर में लगी आग, सभी सामान जले
शार्टसर्किट से बंद घर में लगी आग, सभी सामान जले

संवाद सहयोगी, बटाला : ठठियारी गेट में स्थित बंद घर में शार्टसर्किट से आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने घर की छत पर चढ़कर पानी की बौछार कर आग बुझाई। सूचना मिलने पर घर के मालिक अमित कुमार मौके पर पहुंचे। घर में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें घर में पड़े बेड, कूलर, अलमारी व बाले वाली छत का नुकसान हुआ है। घर के मालिक अमित कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे। घटना के समय घर में कोई नहीं था व घर में ताला लगाया हुआ था। उन्हें सोमवार सुबह फोन आया कि उनके घर में से धुआं निकल रहा है। बताया कि शार्टसर्किट से उनके घर में आग लगी, जिससे रूम में पड़ा बेड, अलमारी, कूलर बाले वाली छत व अन्य सामान जल गए। घर में किसी के ना होने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण करने में आई पेरशानी

घर में ताला लगा होने तथा ठठियारी मोहल्ला में छोटी-छोटी गली होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिसमें छोटी गाड़ी ही जा सकती थी, जिसके चलते आग पर काबू पाना फायर ब्रिगेड की टीम का परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों ने जिस घर में आग लगी थी उस घर के छत पर चढ़ कर पानी की पाईप से पानी डालकर आग को बुझाई। इस दौरान आसपास के घरों को खाली करवा लिया गया था।

chat bot
आपका साथी