स्वरोजगार के लिए मुद्रा स्कीम के तहत मिलेगी वित्तीय सहायता : डीसी

जिले में नौजवानों को स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:51 PM (IST)
स्वरोजगार के लिए मुद्रा स्कीम के तहत मिलेगी वित्तीय सहायता : डीसी
स्वरोजगार के लिए मुद्रा स्कीम के तहत मिलेगी वित्तीय सहायता : डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर : जिले में नौजवानों को स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए विशेष प्रयास शुरू किए गए हैं। इसके चलते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हर माह 500 के करीब नौजवान लड़के व लड़कियों को खुद के कारोबार स्थापित करने के लिए मुद्रा स्कीम के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

डीसी मोहम्मद इशफाक ने बताया कि सरकार द्वारा नौजवानों को यहां रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है, उसके साथ ही स्व रोजगार के लिए भी बड़े प्रयास किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में नौजवानों को स्व रोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे नौजवान लड़के-लड़कियों को अपने खुद के कारोबार जैसे मोबाइल रिपेयर की दुकान, कंप्यूटर रिपेयर की दुकान व बुटीक आदि के काम स्थापित कर सकेंगे। इस संबंधी एलडीएम लीड बैंक व अलग अलग बैंक अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी