किसानों को गेंहू की खरीद संबंधी कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी-डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर गुरलवलीन ¨सह सिधू ने बताया कि गेंहू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 11:37 PM (IST)
किसानों को गेंहू की  खरीद संबंधी कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी-डीसी
किसानों को गेंहू की खरीद संबंधी कोई परेशानी पेश नहीं आने दी जाएगी-डीसी

संवाद सहयोगी, गुरदासपुर

डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर गुरलवलीन ¨सह सिधू ने बताया कि गेंहू के सीजन दौरान किसानों के मंडियों में कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी और गेंहू की खरीद व लि टिंग को निश्चित समय पर यकीनी बनाया जाएगा।

सिधू ने बताया कि गेंहू की खरीद संबंधी अधिकारियों को उचित प्रंबंधों संबंधी निर्देश दिए जा चुके है और गेंहू की खरीद में किसी भी प्रकार की कोई ढील बदरशत नहीं की जाएगी। उन्होंने किसानों को अपील की कि वह फसल को अच्छी तरह से सूखा कर मंडियों में लाए, ताकि उन्हें किसी भी किस्म की कोई परेशान का सामना न करना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को हिदायत की कि मंडियों की साफ सफाई अच्छी तरह स होनी चाहिए। पीने के लिए साफ पानी मुहैया होना चाहिए। वहीं बारदाना सहित किसी भी प्रकार की कोई ढील न बरती जाए। उन्होंने जिले के किसानों को विश्वास दिलाया कि उन्हें फसल की खरीद संबंधी कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर मनीश नरूला डीएफएससी ने बताया कि जिले में कुल 93 मंडियां है और इस साल जिले की मंडियों में करीब 5 लाख 60 हजार मीटरिक टन गेंहू आने की संभावना है। पिछले साल 5 लाख 09 हजार मीटरिक टन की आमद हुई थी।

chat bot
आपका साथी