किसानों ने सठियाली पुल पर दिया धरना

बिजली कट के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने वीरवार को सठियाली पुल पर विशाल रोष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 05:52 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 05:52 PM (IST)
किसानों ने सठियाली पुल पर दिया धरना
किसानों ने सठियाली पुल पर दिया धरना

संवाद सहयोगी, काहनूवान : बिजली कट के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने वीरवार को सठियाली पुल पर विशाल रोष धरना दिया। इस दौरान पंजाब सरकार व पावरकाम विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

किसान नेता बलविदर सिह ने कहा बताया कि पिछले 21 दिनों से जबसे धान की रोपाई शुरू हुई है, तब से बिजली सप्लाई पर्याप्त नहीं मिल रही। हालांकि सरकार ने आठ घंटे ट्यूबवेलों की बिजली सप्लाई देने की घोषणा की थी, लेकिन चार से पांच घंटे बिजली दी जा रही है। इस कारण किसानों के धान का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस मौके पर किसानों ने पावरकाम विभाग के अधिकारी को सरकार के नाम पर मांगपत्र भी सौंपा है। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, मेजर सिंह, अवतार सिंह, मनोहर सिंह, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी